Menu
#News

राष्ट्रीय खेल विजेताओं को 15 करोड़ का तोहफा

राष्ट्रीय खेल विजेताओं को 15 करोड़ का तोहफा : उत्तराखंड सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को जल्द नगद इनाम राशि देने की घोषणा की है, इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है और शासन ने 15 करोड़ रुपये की धनराशि जारी …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 24 May, 2025
राष्ट्रीय खेल विजेताओं को 15 करोड़ का तोहफा

राष्ट्रीय खेल विजेताओं को 15 करोड़ का तोहफा :  उत्तराखंड सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को जल्द नगद इनाम राशि देने की घोषणा की है, इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है और शासन ने 15 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है, यह कदम प्रदेश में खिलाड़ियों के मनोबल को नई ऊंचाई देगा।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी कि इस बार इनाम राशि को दोगुना कर दिया गया है, जो अब तक के राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में एक मिसाल बन चुकी है, स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को मिलने वाली इनाम राशि अन्य किसी राज्य से अधिक है, लगभग 240 खिलाड़ी व्यक्तिगत और समूह प्रतिस्पर्धाओं में पदक जीत चुके हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।

रेखा आर्या ने बताया कि उन्होंने बीते सप्ताह कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखा था, मुख्यमंत्री ने इसे प्राथमिकता देते हुए त्वरित बजट स्वीकृति प्रदान की, इसके बाद अब जल्द ही एक सम्मान समारोह आयोजित कर सभी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

सिर्फ नकद इनाम ही नहीं, सरकार ने आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया को भी प्राथमिकता देने की घोषणा की है, इससे उन खिलाड़ियों को स्थायी प्रोत्साहन मिलेगा, जिन्होंने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उत्तराखंड सरकार की इस पहल को खेल क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, इससे न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि प्रदेश में युवा पीढ़ी को खेलों की ओर आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी।

Share This Article