20 गर्लफ्रेंड, 2 बीवियां और वर्दी में खेला गंदा खेल : वह महिलाओं का धर्म देख कर अपना नाम बदलता, महिला हिन्दू है तो राहुल और रिक्की. वहीं अगर महिला मुस्लिम है तो वह नौशाद बन जाता. इतना ही नहीं इस महाशय की दो बीवियां, 20 गर्लफ्रेंड और 10 महिलाओं से शारीरिक संबंध भी रह चुके हैं. इनके कारनामे ऐसे हैं कि बड़े से बड़ा इंसान धोखा खा जाए. कहानी कुछ समझ नहीं आई? कोई बात नहीं… चलिए आपको बताते हैं इस VIP क्रिमिनल के कांड के बारे में।
यह ख़बर भी पढ़ें :- नाशपाती खाने के बेमिसाल फायदे
सम्भल में वह अपने एक पुलिस कांस्टेबल दोस्त के साथ रुका हुआ था. कुछ वक्त बाद 2019 के लोकसभा चुनाव की वजह से उसके दोस्त को मध्य प्रदेश जाना पड़ा और गलती से उसकी वर्दी सहित बाकी सामान का बैग नौशाद के पास छूट गया. बस यहीं से नौशाद का खेल शुरू हो गया. वह अपने दोस्त की वर्दी लेकर मुजफ्फरनगर आ गया।
दो बीवियां! पहली 23 साल बड़ी थी…
मुजफ्फरनगर आते ही उसने अपने कारनामे शुरू कर दिया, वह वर्दी पहनता और खुद को एसओजी कांस्टेबल बताता. इतना ही नहीं नौशाद के पहली बीवी उससे 23 साल बड़ी है और दूसरी बीवी मुजफ्फरनगर के ही सिविल लाइंस इलाके में रहती है. अब नौशाद ने वर्दी की आड़ में महिलाओं को निशाना बनाना शुरू किया.नौशाद ऐसी महिलाओं की तलाश करता, जो या तो विधवा हैं या फिर किसी वजह से अपने पति से दूर रह रही हैं. वह धीरे-धीरे महिलाओं को अपनी बातों के जाल में फंसाता और फिर प्यार का झूठा नाटक करता. इस तरह उसने दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर ,मथुरा, संभल, मुजफ्फरनगर के साथ ही मेघालय और असम सहित चार राज्य में उसने महिलाओं को फसाया था. उसने अपना नाम बदलकर करीब 20 महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाया था।
10 महिलाओं से संबंध
पुलिस पूछताछ में नौशाद ने कबूल किया कि इनमें से 10 महिलाओं के साथ उसके शारीरिक संबंध थे. उसे यूपी पुलिस का कांस्टेबल समझकर महिलाएं आसानी से उसके ऊपर भरोसा कर लेती थीं. वह कभी राहुल त्यागी बनकर मिलता, कभी रिक्की त्यागी तो कभी नौशाद त्यागी. इतना ही नहीं, वर्दी की आड़ में नौशाद अवैध तरीके से पैसे भी कमाता था. आसपास के लोगों पर अपनी धौंस जमाने के लिए उसने कुछ पुलिस वालों से भी दोस्ती की और अक्सर उन्हें दावत देने के बहाने उनके साथ इलाके में घूमता.नौशाद की पोल तब खुली, जब उसने एक विधवा महिला को अपने जाल में फंसाया. पति के निधन के बाद यह महिला दुकान चलाती थी. एक दिन नौशाद, वर्दी पर राहुल त्यागी की नेम प्लेट लगाकर उससे मिला और लगातार दुकान पर जाने लगा. इस प्रकार उसने महिला से प्यार का नाटक किया और कहा कि वह उससे शादी करेगा।
यह ख़बर भी पढ़ें :- सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
महिला से बनाए संबंध
शादी का वादा करके उसने महिला के साथ संबंध बनाए. फिर उसने महिला को एक झूठी कहानी सुनाकर, उससे लगभग 2 लाख 75 हजार रुपये ऐंठ लिए. महिला उसके ऊपर पूरा भरोसा करने लगी थी और बाद में करीब 3 लाख रुपये के गहने भी उसे दे दिए. लेकिन, जब नौशाद शादी करने के नाम पर उसकी बातों को टालने लगा तो उसे शक हुआ.जब महिला को धोखे का अंदाजा हुआ तो वह महिला पुलिस के पास पहुंची और पूरी कहानी बताई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 1 जुलाई को नौशाद को गिरफ्तार कर लिया. नौशाद अब नए शिकार की तलाश के लिए किसी और शहर में भागने की फिराक में था।
आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी मिले
पुलिस ने बताया कि, मुजफ्फरनगर के चरथावल का रहने वाला 32 साल का नौशाद त्यागी पिछले लगभग तीन साल से बेखौफ होकर वर्दी की आड़ में अय्याशी कर रहा था. जब उसकी हरकतें सामने आईं तो पुलिस अफसर भी हैरान हैं. उसके मोबाइल में कई महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं, जो उसके गुनाहों के सबूत हैं. उसने अलग-अलग नाम की नेम प्लेट भी बनवा रखी थी.पुलिस ने नौशाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज जेल भेज दिया है. उसके मोबाइल में कई महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी मिले हैं. साथ ही उसके पास से वो वर्दी बरामद की गई है, जिसे पहनकर वह महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था।