33 सड़कें बंद, आठ जिलों में बाढ़ की चेतावनी : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ के आगे पिनोला घाट के पास मलबा आने से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है।इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत आने वाले 24 मार्ग और लोक निर्माण विभाग (PWD) के 6 मार्ग भी मलबा आने के कारण बाधित हो गए हैं। कुल मिलाकर राज्य में 33 सड़कों पर यातायात ठप है।
यह ख़बर भी पढ़ें :- मखाना खाने के अचूक फायदे
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के आठ जिलों – टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके मद्देनज़र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) ने इन जिलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
यह ख़बर भी पढ़ें :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में भारी वर्षा के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, जबकि शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे परिवहन और आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, प्रशासन की ओर से मलबा हटाने और रास्तों को बहाल करने के प्रयास जारी हैं।