Menu
#अंतराष्ट्रीय

गोद लेंगे 40 आईएएस अफसर , पहली पोस्टिंग क्षेत्र

गोद लेंगे 40 आईएएस अफसर , पहली पोस्टिंग क्षेत्र : आपने सांसदों को गाँव गोद लेने की खबर तो सुनी ही होगी लेकिन खोजी नारद की इस रिपोर्ट में हम बता रहे हैं कि अब उत्तराखंड में अफसरों को भी ये ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके लिए बड़े रोचक स्थान …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 22 May, 2025
गोद लेंगे 40 आईएएस अफसर , पहली पोस्टिंग क्षेत्र

गोद लेंगे 40 आईएएस अफसर , पहली पोस्टिंग क्षेत्र :  आपने सांसदों को गाँव गोद लेने की खबर तो सुनी ही होगी लेकिन खोजी नारद की इस रिपोर्ट में हम बता रहे हैं कि अब उत्तराखंड में अफसरों को भी ये ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके लिए बड़े रोचक स्थान चुने गए हैं जिसकी लिस्ट भी शासन ने तैयार कर ली है। जी हाँ प्रदेश के 40 वरिष्ठ आईएएस अफसर अपनी प्रथम नियुक्ति स्थल को गोद लेंगे, वहां अब तक हुए बदलावों को देखते हुए विकास का नया आयाम स्थापित करेंगे, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने इस संबंध में सभी प्रमुख सचिव, सचिव, अपर सचिवों को आदेश जारी कर दिया।

जारी आदेश के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8700 या इससे अधिक ग्रेड-पे के अधिकारियों को अपने प्रथम नियुक्ति के कार्य क्षेत्र (विकासखंड, तहसील या जिला मुख्यालय) को गोद लेना होगा, एक ही जगह दो अधिकारियों की प्रथम तैनाती होने पर उनमें से एक अपनी दूसरी तैनाती का कार्यक्षेत्र देखेगा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अपेक्षा के अनुरूप इन अधिकारियों को प्रथम कार्यक्षेत्र में काम करना है।

उन्हें प्रथम नियुक्ति के कार्यक्षेत्र में उस वक्त से अब तक हुए बदलावों पर टिप्पणी देनी होगी, कार्यक्षेत्र में सीएसआर या अन्य संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए सामाजिक व आर्थिक विकास में योगदान की स्थिति में सुधार करना होगा, उस क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ, सिविल सोसायटी और स्थानी जनों से सहयोग लेना होगा, विभिन्न संसाधनों जिसमें जिला योजना, राज्य सेक्टर, वित्त आयोग आदि से मिलने वाली धनराशि के सही उपयोग की कार्ययोजना तैयार करनी होगी। सभी अफसरों की प्रथम, द्वितीय व तृतीय तैनाती की सूची भी उनके नाम के साथ जारी की गई है।

Share This Article