भूस्खलन की चपेट में आए 5 यात्री, दो की मौत, तीन घायल : उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला। मंगलवार को गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के पास पहाड़ी से अचानक भारी मलबा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे की चपेट में आने से पांच लोग गहरी खाई में जा गिरे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के रहने वाले डंडी-कंडी मजदूरों के रूप में हुई है।
हादसे का विवरण
घटना की पुष्टि करते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि यह हादसा अचानक हुए भूस्खलन की वजह से हुआ। जैसे ही मलबा नीचे गिरा, पांच लोग उसकी चपेट में आ गए और गहरी खाई में जा गिरे। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें :- नाशपाती खाने के बेमिसाल फायदे
मृतकों की पहचान
नितिन कुमार पुत्र रावेल सिंह, उम्र 18 वर्ष, जिला डोडा, जम्मू-कश्मीर (पालकी मजदूर)।
चंद्रशेखर, जिला डोडा, जम्मू-कश्मीर (पालकी मजदूर)।

घायल व्यक्तियों की सूची
संदीप कुमार पुत्र दया कृष्णा, ग्राम गली, तहसील डोडा, जम्मू-कश्मीर (पालकी मजदूर)।
आकाश चितरीय पुत्र दामोदर दास, निवासी भावनगर, गुजरात।
नितिन मन्हास पुत्र मनजीत, जिला डोडा, जम्मू-कश्मीर (पालकी मजदूर)।
यह भी पढ़ें :- खाली पेट पपीता खाने के फायदे
मौसम बना चुनौती
उत्तराखंड के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से प्री-मानसून की बारिश जारी है। मौसम विभाग ने पहले ही 19 जून के आसपास राज्य में तेज गर्जना, हल्की से मध्यम बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी दी थी। बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 23 जून तक प्रदेशभर में इसी तरह का मौसम बने रहने का पूर्वानुमान जताया है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से खराब मौसम में यात्रा से बचने और अधिक सतर्कता बरतने की अपील की है। पहाड़ी मार्गों पर भूस्खलन की संभावना को देखते हुए यात्रा करने वालों को मौसम अलर्ट की निगरानी करने की सलाह दी गई है।