Menu
#स्वास्थ्य

हादसा: यहां निर्माणाधीन पुल के पुस्ते में दबे कई मज़दूर, 6 का रेस्क्यू

Accident: Many laborers buried in the books of the bridge under construction here, rescue continues रुद्रप्रयाग:-बद्रीनाथ हाईवे पर नरकोटा के समीप निर्माणाधीन पुल का पुस्ता ढ़हा,, रुद्रप्रयाग से श्रीनगर को जाने वाले बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा गांव के पास निर्माणाधीन पुल की आज सुबह नौ बजे शटरिंग ढह जाने से …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 20 Jul, 2022
हादसा: यहां निर्माणाधीन पुल के पुस्ते में दबे कई मज़दूर, 6 का रेस्क्यू

Accident: Many laborers buried in the books of the bridge under construction here, rescue continues

रुद्रप्रयाग:-बद्रीनाथ हाईवे पर नरकोटा के समीप निर्माणाधीन पुल का पुस्ता ढ़हा,, रुद्रप्रयाग से श्रीनगर को जाने वाले बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा गांव के पास निर्माणाधीन पुल की आज सुबह नौ बजे शटरिंग ढह जाने से मलबे में 8 श्रमिकों के दब गए।

पांच मजदूरों को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है। जबकि अभी तीन और मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। नौ लोगो मलबे मे दबे, 6 का रेस्क्यू किया गया
अभी तीन से चार लोगो के मलबे अंदर दबे होने की आशंका

आपदा, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य मे लगी
आल्वेदर् परियोजना के तहत बनाया जा रहा पुल

आरसीसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है पुलक निर्माण

लगभग न से दस लोग थे पुल पर निर्माणकार्य मे लगे
अचानक ढह गया पुल का एक हिस्सा

सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच पुल टूटने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंच।

पुल टूटने से कुछ मजदूर दब गए थे। SDRF टीम द्वारा दबे हुए 9 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया व उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । SDRF टीम अभी घटनास्थल पर ही है।रेस्क्यू कार्य जारी है।

Tagged:
Share This Article

Hindi News 24x7 Logo

Subscribe Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!