Menu
#अंतराष्ट्रीय

अलर्ट है प्रशासन – आफत बनेगी बारिश

अलर्ट है प्रशासन – आफत बनेगी बारिश : जनपद में अतिवृष्टि के चलते चार स्थानों विभिन्न स्थानों पर जलभराव एवं बाढ़ आने व जानजीवन प्रभावित होने की सूचना कंट्रोल रूम में करीब 9:00 बजे प्राप्त होते ही। जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्काल IRS सिस्टम को सक्रिय करते हुए। आईआरएस से …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 30 Jun, 2025
अलर्ट है प्रशासन – आफत बनेगी बारिश

अलर्ट है प्रशासन – आफत बनेगी बारिश : जनपद में अतिवृष्टि के चलते चार स्थानों विभिन्न स्थानों पर जलभराव एवं बाढ़ आने व जानजीवन प्रभावित होने की सूचना कंट्रोल रूम में करीब 9:00 बजे प्राप्त होते ही। जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्काल IRS सिस्टम को सक्रिय करते हुए। आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियो को सक्रियता से राहत एवं बचाव कार्य सम्पादित करने के दिशा निर्देश दिए।

यह ख़बर भी पढ़ें :- नशा तस्करों पर दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

अलर्ट है प्रशासन - आफत बनेगी बारिश
अलर्ट है प्रशासन – आफत बनेगी बारिश

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के. के. मिश्रा द्वारा कंट्रोलरूम से सभी एसडीएम एवं आईआरएस सिस्टम से जुड़े रेखीय विभाग के अधिकारियों के मौजूदगी में सम्पादित राहत एवं बचाव कार्य का वर्चुअल अवलोकन करते हुए। साथ ही चारों स्थानों पर तैनात तहसील स्तर के इंसिडेंट कमांडर को आवश्यक निर्देश दें रहे है।

यह ख़बर भी पढ़ें :- सावधान! उत्तराखंड में बरस सकते हैं आफत के बादल

प्राप्त सूचना के अनुसार ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में अधिक जल प्रवाह/ गंगा नदी पर बाढ़ आने से एक यात्री के बहने की सूचना पर बचाव टीम मौके पर रवाना हुई तथा यात्री को निकाल दिया गया है, जो घायल है को निकट के अस्पताल भेजा दिया गया है. केशवपूरी बस्ती डोइवाला में जल भराव से 03 घरों मे पानी घुस गया है जल भराव की स्थिति बनी हुई हैl विकासनगर में जल स्तर बढ़ने से दो लोगों की बहने की सूचना पर टीम, पुलिस 108 सेवा एवं sdrf को मौके पर रवाना हुई एक और व्यक्ति को निकाल दिया गया है जिसको निकट हॉस्पिट ले गया।

Share This Article