Menu
#चम्पावत

लाइव डिबेट में जूता दिखाने लगे पैनलिस्ट तो भड़क गए अमिश देवगन

न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट में माहौल उस वक्त बिगड़ गया जब एक पैनलिस्ट अचानक डिबेट में आए दूसरे पैनलिस्ट को जूता दिखाने लगा। ये देख अमिश देवगन बुरी तरह से भड़क गए और उनकी इस हरकत के लिए उन्हें टोका। दरअसल, शो में इंडियन मुस्लिम फाउंडेशन के चेयरमैन …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 16 Nov, 2021

न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट में माहौल उस वक्त बिगड़ गया जब एक पैनलिस्ट अचानक डिबेट में आए दूसरे पैनलिस्ट को जूता दिखाने लगा। ये देख अमिश देवगन बुरी तरह से भड़क गए और उनकी इस हरकत के लिए उन्हें टोका। दरअसल, शो में इंडियन मुस्लिम फाउंडेशन के चेयरमैन शोएब जमई ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा संग ये हरकत की और अपना जूता उतार कर उन्हें दिखाना शुरू कर दिया।

ऐसे में बिफरते हुए अमिश देवगन ने कहा- ‘ये बिलकुल भी सही नहीं है। शोएब जमई, आप चर्चा करिए, तर्कों में बात करिए आप जूता क्यों दिखा रहे हैं किसी पैनलिस्ट को? आपकी इतनी हिम्मत। अगर आपके पास तर्क नहीं हैं तो आप कहें, शादाब चौहान मेरी मदद करो। लेकिन आप हिंसा की बात कर रहे हैं, जूते की बात कर रहे हैं? क्यों शोएब जमई ये आपकी पॉलिटिकल वेल्यू है?’

अमिश देवगन ने बिफरते हुए आगे कहा-ट इतने बड़े शो में आकर आप ये काम कर रहे हैं? जूता नीचे रखिए पहले। आप गुंडे नहीं हैं जो ये करेंगे। शोएब मैं आपको कहना चाहता हूं कि ये हरकत आपको नहीं करनी चाहिए थी। आपको इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए। आपको कहना चाहिए कि वाद विवाद अलग जगह है आपने आवेश में आकर ये कर दिया।’
स पर सफाई देते हुए शोएब जमई ने कहा- ‘अमिश भाई चाहे इसके कॉन्सिक्वेंसिस कुछ भी हों लेकिन ये जूता उन माओं की तरफ से था, जिन्होंने दिल्ली दंगों में अपने बच्चे खोए।’ शोएब जमई ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी एक ट्वीट किया जिसमें शो का स्क्रीन शॉट निकाल उन्होंने पोस्ट किया। इस स्क्रीन शॉट में वह कपिल मिश्रा को जूता दिखादे नजर आए।
इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘कपिल मिश्रा को यह जूता आज उन मां और बहनों की तरफ से था जिन्होंने दिल्ली दंगे में अपने बेटों को खोया है! ये मेरी तरफ से उन सभी मांओं श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।’ इस वीडियो को देख कर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता जवाहर यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘डिबेट में जूता दिखाने पर एंकर अमिश देवगन ने शोएब जमई को जमकर फटकारा और डिबेट से भगाया। इस बदतमीज़ को डिबेट से भगाने के लिए अमिश देवगन का शुक्रिया।’

रेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने कहा- ‘अमिश भाई एक चीज़ से मुझे सख्त ऐतराज़ है। जमई जैसे एंटी नेशनलिस्ट को आप डिबेट में क्यों बुलाते हैं? ये सब जानते हैं कि ये सिर्फ ज़हर उगलेगें, उसके बाद भी।’ वंदे भारत नाम के अकाउंट से कमेंट आया- ‘आपके चैनल ने ही इन्हें हीरो बनाया है। आप इन्हें डिबेट में बुलाते हैं। हैरत है कि अभी भी ये बेशर्मी से मुस्कुराते हुए डिबेट में बैठे हैं।’

 

 

Share This Article