अमिताभ ने छोड़ा KBC : टीवी की दुनिया में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के 17वें सीजन को होस्ट न करने का फैसला किया है. सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के ‘टाइगर’ सलमान खान इस प्रतिष्ठित क्विज शो के नए होस्ट हो सकते हैं.सोनी टीवी ने सलमान से इस सिलसिले में बातचीत शुरू कर दी है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो दर्शक सलमान खान को KBC 17 की मेजबानी करते देख सकते हैं. सलमान का छोटे पर्दे पर मजबूत प्रभाव और दर्शकों से गहरा जुड़ाव उन्हें इस भूमिका के लिए मेकर्स की पहली पसंद बनाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन व्यक्तिगत कारणों से KBC को अलविदा कह सकते हैं. बीते 24 सालों में अमिताभ ने 15 सीजनों में अपनी अनूठी शैली से शो को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. हालांकि, तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था. अब मेकर्स सलमान खान पर दांव लगाने की योजना बना रहे हैं, जिन्होंने पहले ’10 का दम’ जैसे शो से दर्शकों का दिल जीता था. सलमान का करिश्मा और उनकी लोकप्रियता छोटे शहरों के दर्शकों के बीच खास तौर पर देखी जाती है. दिलचस्प बात यह है कि यह खबर तब आई, जब सोनी टीवी ने 4 अप्रैल को अमिताभ बच्चन के साथ KBC 17 का प्रोमो जारी किया था।
इस प्रोमो में अमिताभ ने एक मरीज का किरदार निभाया और शो के रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी. दर्शकों को सोनी लिव ऐप, एसएमएस या IVR के जरिए रजिस्ट्रेशन करने का आह्वान किया गया. हालांकि, प्रोमो में शो की प्रीमियर तारीख का जिक्र नहीं था, लेकिन माना जा रहा है कि KBC 17 अगस्त 2025 में ऑन-एयर होगा।