Menu
#News

भाईचारे के साथ होली और रमजान मनाने की अपील

भाईचारे के साथ होली और रमजान मनाने की अपील : एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में होली तथा रमज़ान के त्योहार के चलते हल्द्वानी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पीस कमिटी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी उपस्थित कमिटी सदस्यों …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 12 Mar, 2025
भाईचारे के साथ होली और रमजान मनाने की अपील

भाईचारे के साथ होली और रमजान मनाने की अपील : एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में होली तथा रमज़ान के त्योहार के चलते हल्द्वानी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पीस कमिटी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी उपस्थित कमिटी सदस्यों को होली और रमजान पर्व की शुभकामनाएं दी गई। होली व जुमा एक ही दिन है। सभी से अपील की गई कि आपसी भाईचारे के साथ उत्सव मनाएं। सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखें।

नैनीताल पुलिस की अपील और तैयारियां  

धार्मिक आयोजनों के दौरान प्रभावी पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

अराजक तत्वों पर नकेल कसी जाएगी।

जुम्मे की नमाज मस्जिदों के अंदर ही पढ़ी जाए बाहर सड़क में नहीं।

कोई भी व्यक्ति जानबूझकर किसी भी धर्म का अपमान नहीं करेगा।

सभी धर्म का आदर करते हुए सम्मान से त्योहार मनाए और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए।

सभी मस्जिदों में नमाज का 1 समय निर्धारित करें और इससे पूर्व होली मना ली जाय।

होली के दौरान हुड़दंग मचाने, रेस ड्राइविंग ड्रिंकिंग ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

धार्मिक आयोजनों के दौरान सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम द्वारा सभी प्लेटफार्म पर मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना को प्रचारित प्रसारित न करें अन्यथा विधि पूर्वक सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जाएगा। सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में गश्त, पिकेट लगाएंगे तथा बाजारों में भीड़भाड़ के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त करेंगे। सभी से अपने–अपने क्षेत्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की अपील भी की गई।  ए0पी0 बाजपेई सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि होलिका दहन स्थल मंगलपड़ाव में रहेगा। उक्त आयोजन स्थल में पर्याप्त मात्रा में पुरुष और महिला पुलिस बल लगाया जाए।धार्मिक आयोजनों के दौरान आवश्यक सेवा–बिजली, पानी आदि के संबंध में स्थानीय लोगों की समस्या से रूबरू होते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था को पर्याप्त आपूर्ति का प्रबंध  करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान बैठक में राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, जितेंद्र उप्रेती निरीक्षक अभिसूचना जनपद नैनीताल,  नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, जल संस्थान विद्युत विभाग व नगर निगम के अधिकारी समेत व्यापार मंडल, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्र के धार्मिक अनुयाई समेत अभिसूचना इकाई तथा थाना पुलिस बल उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त सुमित पांडे सीओ रामनगर की अध्यक्षता में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा कोतवाली रामनगर में तथा  पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा थाना कालाढूंगी में  तथा दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं की अध्यक्षता में दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं द्वारा  कोतवाली लालकुआं में भी पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।  सभी सदस्यों और स्थानीय व्यक्तियों से अपने क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने हुए भाईचारे और हर्षौल्लास के साथ होली और रमजान त्योहारों को मनाने जाने की अपील की गई।

Share This Article

Hindi News 24x7 Logo

Subscribe Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!