Menu
#उत्तरकाशी

क्या केएल राहुल के लिए T20 टीम के दरवाजे बंद हो गए? श्रेयस अय्यर और चहल के लिए वापसी आसान नहीं....

ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और रवि अश्विन जैसे खिलाड़ियों के लिए टी20 टीम के दरवाजे बंद हो गए हैं. इन खिलाड़ियों के लिए टी20 टीम में वापसी बड़ी चुनौती होगी। अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 08 Jan, 2024
क्या केएल राहुल के लिए T20 टीम के दरवाजे बंद हो गए? श्रेयस अय्यर और चहल के लिए वापसी आसान नहीं....

ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और रवि अश्विन जैसे खिलाड़ियों के लिए टी20 टीम के दरवाजे बंद हो गए हैं. इन खिलाड़ियों के लिए टी20 टीम में वापसी बड़ी चुनौती होगी।

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है।

लेकिन केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और रवि अश्विन जैसे खिलाड़ियों को निराश होना पड़ा है. इन खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है. तो क्या भारतीय टीम इन खिलाड़ियों से आगे बढ़ चुकी है?

क्या टीम मैनेजमेंट ने इन खिलाड़ियों की जगह नए विकल्प को तलाश लिया है?

दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और रवि अश्विन जैसे खिलाड़ियों के लिए टी20 टीम के दरवाजे बंद हो गए हैं. इन खिलाड़ियों के लिए भारत की टी20 टीम में वापसी बड़ी चुनौती होगी।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर की स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. आलोचकों का मानना है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर लगातार मौकों के बावजूद खुद को टी20 फॉर्मेट के मुताबिक नहीं ढ़ाल पा रहे हैं।

इस कारण इन खिलाड़ियों की जगह बाकी विकल्पों को तलाशा जा रहा है. आंकड़ें बताते हैं कि केएल राहुल ने 72 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 139.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक रेट 136.13 है।

इसके अलावा युजवेंद्र चहल के लिए वापसी आसान नहीं होगी. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि मौजूदा वक्त में रवि बिश्नोई युजवेंद्र चहल का विकल्प बन चुके हैं।

खासकर, विकेट निकालने की काबिलियत के कारण युजवेंद्र चहल के ऊपर रवि बिश्नोई को तवज्जों मिल रही है।

आंकडे़ं बताते हैं कि युजवेंद्र चहल ने 80 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस गेंदबाज ने 8.19 की इकॉनमी और 25.09 की एवरेज से 96 विकेट लिए हैं. वहीं, रवि बिश्नोई ने 21 टी20 मुकाबले में 7.15 की इकॉनमी से 34 विकेट झटके हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This Article