बाबू मिल लो ना.. दरोगा पर आशिकी का नशा :- उत्तर प्रदेश से आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है, जिसे सुन विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. अब एक मां रोते-रोते थाने पहुंची. उसने कहा कि साहब आपके दरोगा मेरी नाबालिग बेटी को गंदे-गंदे मैसेज कर रहे हैं. मैसेज करके उसे मिलने के लिए बोल रहे हैं. बाबू-बाबू कहकर बुला रहे हैं. प्लीज मेरी बेटी को बचा लो इन सबसे… बता दें, यह मामला रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र का है.यहां एक दरोगा ने एक नाबालिग लड़की को व्हाट्सएप पर फोन और मैसज करके इतना परेशान कर दिया कि मां को एसपी से शिकायत करनी पड़ गई. पीड़िता की मां ने एसपी विद्यासागर मिश्रा को शिकायती पत्र सौंपकर दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थाने में शिकायत के बाद शुरू हुई उत्पीड़न की कहानी
महिला के अनुसार कुछ समय पहले उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने मिलक थाने में दर्ज कराई थी. उसी सिलसिले में दरोगा ने मां-बेटी को थाने बुलाया और पूछताछ के बाद लड़की का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें घर भेज दिया. महिला का आरोप है कि उसी रात दरोगा ने उसकी बेटी को व्हाट्सएप पर अशोभनीय संदेश भेजने और वीडियो कॉल करने शुरू कर दिए।
यह भी पढ़ें :- तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
‘नहीं बाबू, मैं तुम्हें मरने नहीं दूंगा’
लड़की की मां का दावा है कि दरोगा ने बार-बार बेटी को अकेले मिलने के लिए दबाव डाला. भेजे गए एक संदेश में लिखा था– ‘नहीं बाबू, मैं तुम्हें मरने नहीं दूंगा, एक बार मुझसे मिलो.’ जब बेटी ने यह बात मां को बताई तो अगले दिन वह थाने पहुंची. लेकिन वहां दरोगा ने महिला को डांटकर भगा दिया.मां का आरोप है कि अगले दिन एक सिपाही उनके घर पहुंचा और बहाने से बेटी का मोबाइल फोन लेकर उसमें मौजूद सभी चैट और तस्वीरें डिलीट कर दीं. पीड़ित परिवार का कहना है कि अब उनके पास सबूत नहीं बचे हैं, लेकिन वे न्याय की मांग करते हैं।
दरोगा ने आरोपों को बताया झूठा
वहीं, आरोपी दरोगा ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे एक साजिश बताया है. उसका कहना है कि उसने कोई गलत संदेश नहीं भेजा और यह पूरा मामला उसे बदनाम करने के लिए गढ़ा गया है.पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का जिम्मा मिलक क्षेत्राधिकारी को सौंप दिया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :- भिंडी का पानी पीने के फायदे
कितना गिर सकती है एक मां ?
देश में प्यार में पागलपन के मामले कुछ ज्यादा ही सामने आ रहे हैं. नहीं, नहीं इस बार किसी प्रेमी की हत्या नहीं की गई है. इस बार तो प्यार में पागल मां ने प्रेमी संग मिलकर अपनी बेटी की छाती में चढ़कर उसकी हत्या की और फिर कीड़े पड़ते शव के सामने डांस प्रेमी संग दारू पार्टी कर रही थी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है।
दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है. कैसरबाग के खंदारी बाजार में रहने वाले शाहरुख की रोशनी उर्फ नाज से करीब 10 साल पहले शादी हुई थी. दोनों के 7 साल की बेटी सायनारा उर्फ सोना थी. रोशनी बार डांसर है. 4 साल से एक युवक से उसका संबंध है. उसके साथ रहने के लिए जेठ, सास और 2 ननदों को रेप के केस में फंसा कर जेल भिजवा चुकी है. पति को मारपीट कर घर से निकाल दिया था. उसके बाद प्रेमी के साथ अपनी ससुराल में ही लिव-इन में रहने लगी थी।
रोशनी ने किया कॉल
14-15 जुलाई की रात करीब 3 बजे रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके बताया कि पति ने बेटी की हत्या कर दी है. सूचना पर पुलिस पहुंची तो रोशनी ने बताया कि पति शाहरुख घर आया था. झगड़े के दौरान बेटी की हत्या करके भाग गया. पुलिस ने शव देखा तो मामला कुछ और ही लगा. शव से बदबू आ रही थी. कीड़े भी पड़ गए थे. इससे साफ था कि हत्या एक-दो दिन पहले की गई थी. पुलिस का शक रोशनी और उदित पर गहराया. जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की रोशनी का प्रेमी उदित जायसवाल ने घटना का सच बयां कर दिया. उसने बताया कि उसकी रोशनी से करीब 4 साल पहले समिट बिल्डिंग के क्लब में मुलाकात हुई थी. वो उसके डांस पर फिदा हो गया था. उसके बाद दोनों करीब आए और लिव-इन में रहने लगे।
क्या हुआ था उस दिन?
उदित ने बताया कि, रोशनी का पति और परिजन रिश्ते का विरोध कर रहे थे. प्लानिंग के तहत पहले रोशनी के जेठ, सास और दोनों ननदों को जेल भिजवा दिया था. 13 जुलाई को रोशनी ने बॉयफ्रेंड उदित ने मिलकर 7 साल की बेटी सायनारा का गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी. जब उसकी मौत हो गई तो रोशनी उसके पेट पर पैर रखकर चढ़ गई. इससे उसके मुंह से खून निकल आया. प्रेमी उदित के कपड़े से खून को साफ किया. उसके बाद शव को बेड के बॉक्स में बंद कर दिया।
रोशनी ने पुलिस को बताया कि जब बदबू आने लगी तो उसने और उदित ने शव को बाहर निकाला और AC के सामने रख दिया. फिर शव पर परफ्यूम छिड़ककर बदबू कम करने की कोशिश की और कमरे को फिनायल से धुला. उसके बाद शव के सामने ही शराब पार्टी की. फिर रोशनी और उदित ने ड्रग्स भी लिए. नशे में चूर होकर सो गई. रात में जब नींद खुली तो पुलिस को कॉल किया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई
रोशनी की बेटी सोना के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल ने किया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है, जिससे पता चला कि सोना की मौत दम घुटने से हुई है. यानी उसका मुंह दबाकर गला घोंटा गया है. पोस्टमार्टम से 36 से 48 घंटे पहले उसकी मौत हुई थी. यानी हत्या रविवार को सुबह या रात में की गई।
पुलिस ने बुधवार को रोशनी और उसके प्रेमी उदित को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 13 जुलाई की दोपहर रोशनी ने बेटी की हत्या की. शव को कमरे में बंद कर प्रेमी के साथ होटल में चली गई. रातभर होटल में रही. 14 जुलाई को घर लौटी. शव से बदबू आने पर रात में पुलिस को फोन किया. रोशनी और उदित को गिरफ्तार कर लिया गया है।