Menu
#News

अमेरिका में थैला हुआ मालामाल

अमेरिका में थैला हुआ मालामाल : आपको आज हम घर घर मिलने वाले झोला की करेंगे जिसकी कीमत आज आसमान छू रही है। इतना तो आप भी जानते हैं की जब हम बाजार जाते हैं तो हमारे हाथ में झोला होता है वो भी साधारण सा एकदम फ्री वाला। लेकिन …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 24 May, 2025
अमेरिका में थैला हुआ मालामाल

अमेरिका में थैला हुआ मालामाल : आपको आज हम घर घर मिलने वाले झोला की करेंगे जिसकी कीमत आज आसमान छू रही है। इतना तो आप भी जानते हैं की जब हम बाजार जाते हैं तो हमारे हाथ में झोला होता है वो भी साधारण सा एकदम फ्री वाला।  लेकिन आजकल की नई जनरेशन को झोला हाथ में लेना ‘शर्मिंदगी लगती है. उन्हें लगता है कि झोला लेकर घूमना मतलब “बेइजत्ती ” मानते हैं यही नहीं कहा भी जाता है झोला छाप मतलब झोला न हुआ गोया कोई  और झोला बन जाता है मजाक का कैरेक्टर।

मगर जनाब, अब सीना ठोक के बोलिए झोले की जय, क्योंकि जिस झोले को आप इग्नोर कर रहे हो, उसी को अमेरिका वाले सिर आंखों पर बैठा रहे हैं. जी हां, अमेरिका में लोग इस देसी झोले को स्टाइल स्टेटमेंट मानकर खरीद रहे हैं और वो भी सैकड़ों डॉलर में. वहां ये झोले कोई मुफ्त का सामान नहीं. ये है “इको-फ्रेंडली ट्रेंड.” भारत में जो झोला मुफ्त मिलता है, अमेरिका में वही ‘हैंडल विद केयर’ टाइप बुटीक में लटकाया जाता है. उनके लिए ये सिर्फ थैला नहीं, लाइफस्टाइल आइटम है. नाम दे दिया — “Organic Tote Bag”! और कीमत? इतनी कि सुनकर आपका सब्जीवाला भी गश खा जाए।

सुनने में थोड़ा मजाक लगेगा लेकिन बात पूरी सच्ची है .अमेरिका के एक नामी लग्जरी स्टोर नॉर्डस्ट्रॉम पर वही देसी झोला बिक रहा है और कीमत सुनकर तो भारतीयों की हंसी छूट रही है. 48 डॉलर. यानी अपने हिसाब से करीब 4100 रुपये. सोशल मीडिया पर इसी थेले का एक स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक ऑनलाइन स्टोर पर इसकी कीमत बताई गई है. कीमत जानने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..हमारे यहां 50 रुपये में इससे दोगुनी साइज का मिल जाता है. एक और यूजर ने लिखा..यहां अमेरिका भारत से काफी पीछे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..क्या अमेरिका बनेगा रे तू, एक थैला खुद से बना नहीं सकते।

Share This Article