Menu
#News

बंशीधर के बुलडोज़र ने उडाया गर्दा – क्या नपेंगे रसूखदार ?

बंशीधर के बुलडोज़र ने उडाया गर्दा – क्या नपेंगे रसूखदार ? : देश भर में बुलडोज़र गैर कानूनी काम करने वालों के लिए बुरा ख्वाब बन चुका है। बुलडोज़र स्टार्ट हुआ योगी राज में उत्तर प्रदेश की सड़कों पर और अनगिनत अपराधियों के महल ध्वस्त कर दिए जिसके बाद बुलडोज़र …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 18 Jun, 2025
बंशीधर के बुलडोज़र ने उडाया गर्दा – क्या नपेंगे रसूखदार ?

बंशीधर के बुलडोज़र ने उडाया गर्दा – क्या नपेंगे रसूखदार ? :  देश भर में बुलडोज़र गैर कानूनी काम करने वालों के लिए बुरा ख्वाब बन चुका है। बुलडोज़र स्टार्ट हुआ योगी राज में उत्तर प्रदेश की सड़कों पर और अनगिनत अपराधियों के महल ध्वस्त कर दिए जिसके बाद बुलडोज़र बाबा के नाम से सीएम योगी की अलग पहचान बनी।  लेकिन यही बुलडोज़र बीते कुछ महीनों से उत्तराखंड में रफ़्तार पकड़ता दिखाई दिया है। खासकर देहरादून जैसी स्मार्ट सिटी की सड़कों पर तो एमडीडीए के बुलडोज़र ने अवैध अतिक्रमण , गैर कानूनी कब्ज़ों और निर्माणाधीन इमारतों पर जमकर पंजे मारे हैं। यानी आप कह सकते हैं कि सीएम धामी के निर्देश पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने सरकारी बुलडोज़र को पांचवे गेयर में डालते हुए शहर भर के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया है।

यह भी पढ़ें :- पीरियड्स के दौरान इन बातों का रखे ध्यान

मसूरी हो या ऋषिकेश या देहरादून के जिले भर में हो रहे अवैध निर्माण , खबर मिलते ही एमडीडीए का बुलडोज़र निकल पड़ता है इन नाले , नदियों किनारे के कब्ज़े और बिना नक़्शे पास कराये इमारतों , भवनों और व्यावसायिक बिल्डिंगों को ज़मींदोज़ करने और सामने आती है मुख्यमंत्री की भू माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की एक नयी कार्यवाही जिसको करते हुए उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी जनता से अपील भिओ करते हैं कि अपने ज़मीन पर भवन , दूकान या काम्प्लेक्स बनाते समय नियम कानून का पूरा पालन करना ही होगा नक्शा पास कराने से लेकर कम्पाउंडिंग और पार्किंग जैसी ज़िम्मेदारी भी पूरी करनी होगी। क्योंकि प्राधिकरण को अगर नियम विरुद्ध कोई कार्यवाही मिलती है या शिकायत आती है तो बिना किसी प्रभाव या दबाव के प्राधिकरण का बुलडोज़र स्टार्ट कर दिया जायेगा।

दून से ऋषिकेश तक एक्शन में बंशीधर की बुलडोज़र वाली टीम

प्राधिकरण ने विकासनगर में प्लाॅटिंग व अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण व सिलिंग की.
लांघा रोड छरबा सहसपुर विकास नगर में 100 बिघा में अवैध प्लाॅटिंग पर ध्वस्तीकरण.
विष्णुपुरम माजरा में अवैध रूप से किये जा रहे गोदाम निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही.
हरिद्वार बाई-पास रोड में 1 से 1.5 बिघा में की गयी अवैध प्लाॅटिंग पर ध्वस्तीकरण.
शिव मन्दिर ऋषिकेश में किये गये अवैध चार मंजिला भवन को भी शील किया.
पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में अवैध निर्मित दो मंजिला भवन पर सीलिंग.
श्यामपुर ऋषिकेश में निर्मित दुकानों व भवन पर सीलिंग की कार्यवाही की.
शिमला बाई पास  रोड  में 6 अवैध दुकानों  पर सीलिंग की कार्यवाही.

यह भी पढ़ें :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे

रसूखदार सियासी पनाह में माल कूटने वालों पर भी क्या होगा एक्शन ?

देहरादून में कमान जब से अनुभवी आईएएस बंशीधर तिवारी के हांथों में आई है प्राधिकरण की न सिर्फ गतिविधियों में रफ़्तार बढ़ी है बल्कि अवैध कब्ज़ों और अतिक्रमण को भी मुक्त कराया गया है। शहर के अंदर कॉलोनियों में पार्क निर्माण , सौंदर्यीकरण और प्रमुख चौराहों को स्मार्ट बनाने से लेकर बाहरी सीमावर्ती क्षेत्रों में विकसित किये जा रहे कॉलोनियों और बस्तियों में बगैर नक़्शे और ज़मीन के दस्तावेज़ों में फर्ज़ीवाड़े को रोकते हुए एमडीडीए और उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की टीम ने बड़े एक्शन बिना किसी दबाव के लिए हैं जिसके बाद सरकार की जहाँ पारदर्शी कार्यवाही से जनता संतुष्ट है वहीं देहरादून के भू माफिया और बिल्डर्स में खौफ भी बढ़ा है। इसी देहरादून में ज़मीनों का गड़बड़झाला बेशक सरकार और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती भी है लेकिन देखना ये भी दिलचस्प है की क्या पारदर्शी कार्यवाही करते हुए एमडीडीए का ये बुलडोज़र रसूखदार , वाइट कॉलर बिल्डर्स और सियासी पनाह में माल कूट रहे ज़मीन का गोलमाल करने वालों पर भी गरजेगा बरसेगा या किनारे से निकल जायेगा ?

Share This Article