Menu
#News

सावधान! उत्तराखंड में बरस सकते हैं आफत के बादल

सावधान उत्तराखंड में बरस सकते हैं आफत के बादल : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान अनुसार 29 और 30 जून 2025 को उत्तराखण्ड के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा और तीव्र से …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 30 Jun, 2025
सावधान! उत्तराखंड में बरस सकते हैं आफत के बादल

सावधान उत्तराखंड में बरस सकते हैं आफत के बादल : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान अनुसार 29 और 30 जून 2025 को उत्तराखण्ड के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा और तीव्र से अति तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है. इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जनपदों में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

यह ख़बर भी पढ़ें :- आज से शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, पहला जत्था रवाना

01 और 02 जुलाई को पूरे उत्तराखण्ड में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और तेज बारिश के दौर की आशंका है. साथ ही राज्य के सभी जनपदों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. जलभराव, भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदी-नालों के जलस्तर में तीव्र वृद्धि की संभावना को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने, आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने और आमजन को सचेत करने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम को देखते हुए सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू तेज करने कहा।

सावधान! उत्तराखंड में बरस सकते हैं आफत के बादल
सावधान! उत्तराखंड में बरस सकते हैं आफत के बादल

यह ख़बर भी पढ़ें :-  क्या आप करते हैं शरीर के 7 चक्रों को एक्टिव ?

03 जुलाई को बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा जिलाधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने, राहत टीमें तैनात करने और किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This Article