Menu
#उत्तरकाशी

आम के छिलके की चाय पीने के फायदे

आम के छिलके की चाय पीने के 5 फायदे : क्या आप जानते हैं, सिर्फ आम का फल ही नहीं, बल्कि इसके छिलके भी कई तरह से सेहत के लिए लाभकारी होते हैं। इनमें भी कई विटामिन, मिनरल्स और औषधीय गुण मौजूद होते हैं। यह डाइट्री फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स, मैग्नीशियम, …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 20 May, 2025
आम के छिलके की चाय पीने के फायदे

आम के छिलके की चाय पीने के 5 फायदे :  क्या आप जानते हैं, सिर्फ आम का फल ही नहीं, बल्कि इसके छिलके भी कई तरह से सेहत के लिए लाभकारी होते हैं। इनमें भी कई विटामिन, मिनरल्स और औषधीय गुण मौजूद होते हैं। यह डाइट्री फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स, मैग्नीशियम, पोटेशियम आदि से भरपूर होते हैं।

आम के छिलके की चाय पीने से सेहत को लाभ

ब्लड शुगर कंट्रोल कर सकती है :  एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर आम के छिलके की चाय ब्लड शुगर कंट्रोल रखने में मदद कर सकती है। यह ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम करने और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और पाचन को दुरुस्त रखने में भी मदद कर सकती है।

वेट लॉस में मिल सकती है मदद : वजन घटाने वाले लोगों के लिए भी यह चाय एक अच्छा विकल्प है। दूध वाली चाय पीने से सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं, साथ यह वजन भी बढ़ाती है। लेकिन आम के छिलके चाय पाचन दुरुस्त करती है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है, जिससे अधिक कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है।

त्वचा के लिए लाभकारी है :  यह चाय शरीर को डिटॉक्स करने, टॉक्सिन्स और हानिकारक कणों को नष्ट करने में मदद मिल सकती है। इस तरह यह त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से बचाव और उनसे छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।

पाचन संबंधी समस्याओं से बचाए : अगर आप अक्सर ही पाचन संबंधी समस्याओं जैसे पेट में गैस ब्लोटिंग, कब्ज आदि से परेशान रहते हैं, तो इस आम के छिलके की चाय पानी से आपको इनसे बचाव और राहत पाने में मदद मिलेगी।

इम्यूनिटी बनाए मजबूत

अगर आप भी बहुत जल्दी बीमार पड़ जाते हैं और आए दिन सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार से परेशान रहते हैं, तो नियमित आम के छिलके की चाय पीने से आपको इससे बचाव में मदद मिलेगी। बनाने का तरीका — एक टी पैन में डेढ़ कप पानी डालें, फिर इसमें ड्राई 1-2 आम के छिलके, आधा चम्मच दालचीनी पाउडर, 2 लौंग और 1 हरी इलायची डालकर उबालें। जब पानी एक कप रह जाए, तो गैस बंद कर दें और इस चाय को छान लें। उसके बाद इसमें गुड़ या शहद मिलाकर सेवन करें।

Share This Article