Menu
#अल्मोड़ा

बड़ी ख़बर,, यहाँ पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट..

पति-पत्नी के बीच बुधवार रात करीब ढाई बजे हुए रक्त-रंजीत संघर्ष का रूप ले लिया। आत्मरक्षा में पत्नी ने पास में रखे तवे और लकड़ी की फंटी से पति के सिर पर जोरदार वार कर दिया । जिससे पति की मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 24 May, 2024
बड़ी ख़बर,, यहाँ पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट..

पति-पत्नी के बीच बुधवार रात करीब ढाई बजे हुए रक्त-रंजीत संघर्ष का रूप ले लिया। आत्मरक्षा में पत्नी ने पास में रखे तवे और लकड़ी की फंटी से पति के सिर पर जोरदार वार कर दिया ।

जिससे पति की मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला सुभाष नगर वार्ड नंबर-8 गुरुद्वारा साहिब के पीछे स्थित कॉलोनी में मजदूरी करने वाला 32 वर्षीय चंद्रप्रकाश पुत्र शंकर सिंह अपनी पत्नी कंचन और दो बच्चों के साथ संयुक्त परिवार में रहता था।

बताया जा रहा है कि नशे की लत के कारण चंद्रप्रकाश और कंचन में अक्सर विवाद रहता था।

बुधवार देर रात चंद्रप्रकाश और कंचन के बीच विवाद काफी बढ़ गया।

ये विवाद रात करीब ढाई बजे तक चलता रहा।

पुलिस की पूछताछ में कंचन ने बताया कि झगड़े के दौरान चंद्रप्रकाश ने उसे पीटा और तवा लेकर उस पर झपटा।

छीनाझपटी में कंचन ने पति के हाथ से तवा छीनकर उसी के सिर पर मार दिया।

इसके बाद चंद्रप्रकाश बेहोश हो गया। सुबह पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है।

इसके बाद मृतक के पिता शंकर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share This Article