Menu
#अंतराष्ट्रीय

बड़ी खबर – अब श्रद्धालुओं को केदारपुरी में मिलेगा आशियाना

अब श्रद्धालुओं को केदारपुरी में मिलेगा आशियाना : भारी भीड़ और सीमित स्थान होने की वजह से केदारनाथ धाम में यात्रियों को बेहद असुविधा झेलनी पड़ती थी। अचानक अगर उन्हें वहां रुकना पड़े तो गुजारने के लिए जगह ही नहीं मिलती थी। लिहाज़ा सरकार ने इस समस्या का बेहतरीन समाधान …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 15 May, 2025
बड़ी खबर – अब श्रद्धालुओं को केदारपुरी में मिलेगा आशियाना

 अब श्रद्धालुओं को केदारपुरी में मिलेगा आशियाना :  भारी भीड़ और सीमित स्थान होने की वजह से केदारनाथ धाम में यात्रियों को बेहद असुविधा झेलनी पड़ती थी। अचानक अगर उन्हें वहां रुकना पड़े तो गुजारने के लिए जगह ही नहीं मिलती थी। लिहाज़ा सरकार ने इस समस्या का बेहतरीन समाधान कर दिया है। अब केदारपुरी में 30 हजार तीर्थयात्री एक साथ ठहर सकेंगे. यह सुविधा राज्य सरकार, जिला प्रशासन, गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN), स्थानीय युवाओं और पुलिस बल के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है. तीर्थ यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या और आवास की सीमित व्यवस्था को देखते हुए यह निर्णय बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पिछले वर्ष तक केदारनाथ में केवल 15 हजार तीर्थयात्रियों के ठहरने की सुविधा उपलब्ध थी, जिसके कारण प्रतिदिन दर्शन के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को असुविधा होती थी. भीड़ के दबाव में कई बार सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती थीं.गढ़वाल मंडल विकास निगम और निजी टेंट ऑपरेटरों के सहयोग से अब तक केदारनाथ में 2,295 टेंट लगाए जा चुके हैं, जिनमें 8,000 यात्रियों के ठहरने की क्षमता है. इसके साथ ही GMVN ने लगभग 1,000 और टेंट लगाने की योजना बनाई है. इन टेंटों को इस प्रकार स्थापित किया जा रहा है कि मौसम की प्रतिकूलता और आपात स्थिति में भी तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

टेंट की कीमतें 800 से 8,400 रुपये तक हैं

स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से उन्हें टेंट लगाने, प्रबंधन और तीर्थयात्रियों की सेवा में लगाया गया है. इससे जहां युवाओं को रोजगार मिला है, वहीं तीर्थयात्रियों को भी बेहतर सेवा प्राप्त हो रही है. हार्स पुलिंग के पास और बेस कैंप क्षेत्र में एक टेंट का किराया 1,000 रुपये है. GMVN द्वारा लगाए गए टेंट का किराया 500 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. निजी टेंट ऑपरेटरों के टेंट की कीमतें 800 से 8,400 रुपये तक हैं, जिसमें सुविधाओं के अनुसार किराया तय होता है. वही प्रसाधन और स्नान की सुविधा वाले टेंट की कीमत अधिक है. प्रशासन ने टेंट व्यवस्थाओं की गुणवत्ता, किराया नियंत्रण और सफाई व्यवस्था पर सख्ती से निगरानी के निर्देश दिए हैं. किसी भी तरह की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. यह व्यवस्था केदारनाथ धाम यात्रा को और अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुखद बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Share This Article