Menu
#News

बड़ी ख़बर,, यहाँ नदी के भीतर समाई बेकाबू हुई कार इतने लोगों की दर्दनाक मौत..

जम्मू कश्मीर : लेह-श्रीनगर हाईवे पर अनियंत्रित हुई कार नाली सिंध नदी के भीतर जाकर समा गई है। कार के साथ पानी के भीतर समाये नौ लोगों में से चार की मौत हो गई। लेह-श्रीनगर हाईवे पर अनियंत्रित हुई कार नाली सिंध नदी के भीतर जाकर समा गई है। कार …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 29 Apr, 2024
बड़ी ख़बर,, यहाँ नदी के भीतर समाई बेकाबू हुई कार इतने लोगों की दर्दनाक मौत..

जम्मू कश्मीर : लेह-श्रीनगर हाईवे पर अनियंत्रित हुई कार नाली सिंध नदी के भीतर जाकर समा गई है। कार के साथ पानी के भीतर समाये नौ लोगों में से चार की मौत हो गई।

लेह-श्रीनगर हाईवे पर अनियंत्रित हुई कार नाली सिंध नदी के भीतर जाकर समा गई है। कार के साथ पानी के भीतर समाये नौ लोगों में से चार की मौत हो गई है।

एनडीआरफ एवं एसडीआरएफ ने रेस्क्यू करते हुए तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। लापता हुए दो लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

जम्मू कश्मीर के सोन मार्ग पर गगनगैर इलाके में श्रीनगर- लेह हाईवे पर स्थित नाली सिंध नदी में नौ लोगों से भरी कार पानी के भीतर समा गई है।

गाड़ी में सवार नौ लोगों में से चार व्यक्तियों की मौत हो गई है।

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एनडीआरफ एवं एसडीआरएफ दल के सदस्यों ने रेस्क्यू करके तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। लापता हुए दो लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

कार में सवार सभी पर्यटक कश्मीर से बाहर के होना बताए गए हैं।

नदी के भीतर से रेस्क्यू करके बाहर निकाले गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लापता लोगों की तलाश का काम अभी चल रहा है।

 

Share This Article