Menu
#ऋषिकेश

बड़ी अपडेट,,फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़..

देहरादून : माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का प्रतिनिधि बताकर फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों को ठगने वाले के गिरोह पर्दाफ़ाश कर दून पुलिस में एक युवती और सहित 02 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। जबकि कॉल सेंटर में काम करने वाले 15 लोगों को सीआरपीसी का नोटिस जारी किया गया …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 11 May, 2024
बड़ी अपडेट,,फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़..

देहरादून : माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का प्रतिनिधि बताकर फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों को ठगने वाले के गिरोह पर्दाफ़ाश कर दून पुलिस में एक युवती और सहित 02 लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

जबकि कॉल सेंटर में काम करने वाले 15 लोगों को सीआरपीसी का नोटिस जारी किया गया है।

मौके से पुलिस टीम को 14 लैपटॉप मय हेड फोन , 07 मोबाइल फोन, ब्रॉडबैन्ड कनैक्शन के उपकरण सहित 7 स्क्रिप्ट बरामद हुई हैं।

पुलिस जांच के अनुसार पटेल नगर क्षेत्र में महंत इंद्रेश अस्पताल के पास स्थित रिद्धिम टॉवर में अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर के माध्यम से स्वयं को Microsoft का प्रतिनिधि दर्शाकर कंप्यूटर सिस्टम में स्वयं के द्वारा भेजे गए बग/ वायरस को ठीक करने के बहाने विदेशों में लोगों से ठगी की जाती थी।

एसओजी व पटेलनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर संचालित कर रहे 02 अभियुक्तों (01 महिला, 01 पुरुष) मौके से किया गिरफ्तार कर इस अपराध में संलिप्त कॉल सेंटर में काम कर रहे 15 लोगों (08 युवतियां, 07 युवक) को दिया 41 CRPC कार्रवाई का नोटिस जारी किया हैं।

फ़र्जी कॉल सेंटर को संचालित करने वाली युवती निकिता पुत्री किरन,मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग विलीज सोनादा पोस्ट ऑफिस kyuseong की रहने वाली हैं।

जबकि गिरफ्तार विवेक पुत्र अनिल कुमार,सैक्टर 44 नोएडा (पीजी अर्पित) उत्तर प्रदेश और मूल रूप में हरियाणा हिसार के ग्राम अगरोहा का निवासी हैं।

पूछताछ में प्रकरण से जुड़ी और भी कड़िया सामने आई है. जिसके संबंध में कार्रवाई की जा रही है : SSP दून

एसएसपी देहरादून को गोपनीय माध्यम से पटेल नगर क्षेत्र में महंत इंद्रेश अस्पताल के पास स्थित रिद्धिम टॉवर में अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर के संचालित होने जानकारी मिली थी।

एसएसपी देहरादून के दिशानिर्देश में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में SOG देहरादून तथा पटेलनगर पुलिस की संयुक्त गठित टीम द्वारा 11 मई 2024 को अवैध कॉल सेन्टर पर दबिश दी गई तो मौके पर रिद्धिम टावर के प्रथम तल पर बने एक बडे हॉल मे कुछ युवक/युवतियां लैपटॉप व कम्पयूटर सिस्टम के सामने बैठकर हैडफोन लगाकर कॉल पर बात कर रहे है।

स्वंय को माइक्रोसॉफ्ट ऑनलाइन सपोर्ट कम्पनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों से उनके कम्पयूटर सिस्टम से वायरस / बग हटाकर उनके बैंक खातो की जानकारी प्राप्त कर रहे थे।

वही मौके पर पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे सभी विवेक व निकिता नाम के व्यक्तियों के लिए काम करते हैं. कॉल सेंटर के माध्यम से वे अपना नाम बदलकर स्वयं को कंपनी का प्रतिनिधि बताकर विदेशी कॉल आने पर लोगो से बात करते है,और विदेशी कस्टमर से कंप्यूटर सिस्टम मे वायरस होने व हैक होने से संबंधित समस्या के बारे में जानकारी मिलने पर उस समस्या को ठीक करने के एवज मे उनके सिस्टम मे अल्ट्रा व्यूवर का प्रयोग कर सिस्टम की एक्सेस प्राप्त कर लेते है।

इसके बाद पूर्व में उन्ही के द्वारा भेजे गए वायरस को ठीक करने की बात कहकर उनसे गिफ्ट कार्ड व क्रिप्टो करेंसी में पेमेंट प्राप्त कर उनके साथ धोखाधडी करते है।

इस कार्य के बदले उन्हें हर माह अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है. पुलिस टीम द्वारा मौके से कॉल सेंटर संचालक विवेक व निकिता को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली पटेलनगर पर धारा – 75/ 66C/ 66D आई0टी0 एक्ट सहित 120बी/420 IPC के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. विवेक पुत्र अनिल कुमार निवासी चरेल सैक्टर 44 नोएडा (पीजी अर्पित) उत्तर प्रदेश, मूल निवासी – गम0नं0-1045 ग्राम अगरोहा , हिसार, हरियाणा।
  2. निकिता पुत्री किरन निवासी विलीज सोनादा पोस्ट ऑफिस kyuseong, जिला दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल। 

बरामदगी

  1. लैपटॉप – 14 मय चार्जर मय हेड फोन। 

 2.  मोबाइल फोन- 07

 3. ब्रॉडबैन्ड कनैक्शन से सम्बन्धित उपकरण। 

 4. 7 स्क्रिप्ट

 

 

 

 

 

Share This Article