Menu
#उत्तरकाशी

Black Box खोलेगा छुपा हुआ राज

Black Box खोलेगा छुपा हुआ सच : “नमस्कार! मैं हूँ अनन्या सहगल, और आप देख रहे हैं खोजी नारद — जहाँ साज़िशों की परतें खुलती हैं, और हर रहस्य के पीछे छिपा सच बाहर आता है आज एक ऐसी सनसनीखेज खबर जिसने देश ही नहीं पूरी दुनिया को हिला कर …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 04 Jul, 2025
Black Box खोलेगा छुपा हुआ राज

Black Box खोलेगा छुपा हुआ सच : “नमस्कार! मैं हूँ अनन्या सहगल, और आप देख रहे हैं खोजी नारद — जहाँ साज़िशों की परतें खुलती हैं, और हर रहस्य के पीछे छिपा सच बाहर आता है आज एक ऐसी सनसनीखेज खबर जिसने देश ही नहीं पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है और सबके दिमाग मैं सवालो का सैलाब को जनम दिया है अहमदाबाद का वह विमान हादसा Boeing 787-8 Dreamliner यह सिर्फ एक विमान हादसा नहीं बल्कि एक ऐसा रहस्य है जिसकी परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं एक ऐसा रहस्य जिसका सच छिपा है एक छोटे से बॉक्स में जिसे लोग ब्लैक बॉक्स के नाम से जानते हैं लेकिन इसकी असली पहचान बहुत कम लोग जानते हैं ।

बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- khoji Narad Exclusive “एयर इंडिया प्लेन क्रैश

12 जून की सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कुछ खास नहीं था लोगों की भीड़ थी सपनों की उड़ान थी और एयर इंडिया की फ्लाइट Boeing 787-8 Dreamliner VT-ANB लंदन के लिए रवाना हो रही थी लेकिन क्या किसी ने सोचा था कि टेक ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद यह विमान सीधे एक ऊंची इमारत से जा टकराएगा और देखते ही देखते चीखों और लपटों का ऐसा मंजर बनेगा जिसे कोई कभी भूल नहीं पाएगा इस भीषण हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर हुआ क्या था उस उड़ान में क्या यह महज एक तकनीकी खराबी थी या इसके पीछे छिपा है कोई गहरा षड्यंत्र क्या पायलट की कोई गलती थी या फिर यह कोई प्लान्ड क्रैश था इन तमाम सवालों का जवाब ढूंढ रही है एक चुप रहकर सब कुछ देखने और सुनने वाली डिवाइस जिसे हम ब्लैक बॉक्स कहते हैं ब्लैक बॉक्स एक साधारण डिवाइस नहीं बल्कि यह है वह गवाह जो हर पल की रिकॉर्डिंग अपने अंदर समेट कर रखता है यह न सिर्फ विमान के टेक्निकल डेटा को रिकॉर्ड करता है बल्कि पायलट और को-पायलट की हर बात हर आवाज हर आदेश हर अलार्म और हर बटन की क्लिक तक को सहेज कर रखता है लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसे ब्लैक बॉक्स कहा जाता है जबकि इसका रंग होता है चमकीला नारंगी ताकि मलबे में आसानी से ढूंढा जा सके यह डिवाइस इतना मजबूत होता है कि चाहे विमान जल जाए या समुद्र में डूब जाए या हजारों फीट से गिर जाए यह फिर भी सही सलामत बचा रहता है ब्लैक बॉक्स का असली मकसद यही है कि दुर्घटना के बाद यह हमें सच बताने में मदद करे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने का रास्ता दिखाए अब बात करें इसके दो मुख्य रहस्यमयी हिस्सों की तो पहला है ।

फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर जो विमान की ऊंचाई उसकी गति इंजन की स्थिति दिशा और तमाम तकनीकी जानकारियां रिकॉर्ड करता है और यह लगभग 25 घंटे की उड़ान का डेटा सहेज सकता है दूसरा हिस्सा है कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर जो पायलट की बातचीत से लेकर कॉकपिट में बजने वाले अलार्म तक हर चीज को रिकॉर्ड करता है और यह दो घंटे तक की ऑडियो फाइल अपने भीतर सुरक्षित रख सकता है ब्लैक बॉक्स को हवाई जहाज के पिछले हिस्से में रखा जाता है क्योंकि वहां इसके बचने की संभावना सबसे अधिक होती है और यह वाटरप्रूफ होता है और इसके ऊपर एक खास सुरक्षा कवच होता है जो इसे तापमान दबाव और टक्कर से भी सुरक्षित रखता है।

बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- बेड़ियों में बंधे हैं यहाँ रामभक्त हनुमान, फिर भी कर रहे हैं मंदिर की अडिग रक्षा

अब सवाल यह है कि एयर इंडिया की VT-ANB Boeing 787-8 Dreamliner फ्लाइट के साथ क्या हुआ था वह कौन सा पल था जब सब कुछ सामान्य से असामान्य में बदल गया क्या पायलट ने कुछ ऐसा देखा जिसे कोई और नहीं जान पाया या तकनीक ने धोखा दिया या फिर यह कोई जानबूझकर रचा गया हादसा था जांच एजेंसियों ने ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया है और अब उस पर तेजी से काम हो रहा है उसकी हर रिकॉर्डिंग उसकी हर धड़कन को सुना जा रहा है पढ़ा जा रहा है और समझा जा रहा है।

यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि क्या उस उड़ान में कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ था क्या ब्लैक बॉक्स की गवाही इस रहस्य से पर्दा उठाएगी या फिर यह हादसा रहस्य बनकर ही रह जाएगा यह सब आने वाले दिनों में सामने आएगा लेकिन तब तक यह खबर बना हुआ है खोजी नारद का सबसे बड़ा और सबसे खौफनाक रहस्य क्योंकि जब सब कुछ खत्म हो जाता है तब सिर्फ एक ही गवाह बचता है और वह है ब्लैक बॉक्स जो न तो रोता है न चिल्लाता है लेकिन जब बोलता है तो सारा सच उजागर हो जाता है मैं हूँ अनन्या सहगल और खोजी नारद में हम फिर लौटेंगे एक और सनसनीखेज रहस्य के साथ तब तक बने रहिए हमारे साथ क्योंकि यहां हर खबर होती है सिर्फ खबर नहीं बल्कि एक खौफनाक और हैरान कर देने वाला सच ।

जो कहीं न कहीं छिपा होता है हमारे ही आसपास...

Share This Article