Menu
#अंतराष्ट्रीय

दौड़ेगा ‘‘रक्त गरूड़’’ – बचेगी ज़िंदगी !

दौड़ेगा ‘‘रक्त गरूड़’’ – बचेगी ज़िंदगी ! : जिलाधिकारी सविन बंसल ने चिकित्सा प्रबंधन समिति राजकीय जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) देहरादून की संचालक मंडल की पहली त्रैमासिक बैठक में कई बड़े फैसले लिए हैं। जिसमें अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई नए प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 09 Apr, 2025
दौड़ेगा ‘‘रक्त गरूड़’’ – बचेगी ज़िंदगी !
दौड़ेगा ‘‘रक्त गरूड़’’ – बचेगी ज़िंदगी ! :  जिलाधिकारी सविन बंसल ने चिकित्सा प्रबंधन समिति राजकीय जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) देहरादून की संचालक मंडल की पहली त्रैमासिक बैठक में कई बड़े फैसले लिए हैं। जिसमें अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई नए प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष का आय व्यय विवरण और चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित कार्यों के बजट का अनुमोदन भी किया गया। आइये आपको बताते हैं  ‘‘रक्त गरूड़’’ और हिलांस कैंटीन के बारे में जो आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत बनने जा रहा है।

दौड़ेगा ‘‘रक्त गरूड़

जिला चिकित्सालय में तीमारदारों की परेशानी दूर होगी और अगले माह से जिला चिकित्सालय में  ‘‘रक्त गरूड़’ तैनात रहेगा। ये एक डेडिकेटेड वाहन है जो  ब्लड लेने में तीमारदारों को सुविधा देगा । वहीँ अब कोरोनेशन में ठेके का खाना बंद होगा और हिलांस कैन्टीन के माध्यम से  मरीजों को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार मिलेगा। महिला एसएचजी के माध्यम से किचन संचालित होगा इसके लिए डीएम ने सीडीओ को व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है। हिलांस कैन्टीन व ब्लड बैंक निर्माण तेज़ गति से जारी है जल्द ही इन कार्यों का उद्घाटन होगा। हिलांस कैन्टीन जिला प्रशासन की नई पहल है जिसके अन्तर्गत कलेक्ट्रेट, कोरोेनेशन चिकित्सालय, गुच्चुपानी पर्यटन स्थल पर पोष्टिक भोजन मिलेगा।
जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) देहरादून में मरीजों के तीमारदारों को दूसरे अस्पताल से ब्लड एवं दवाइयों को लाने में वाहन न मिलने से हो रही परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को अटल आयुष्मान से तत्काल एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीद करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह वाहन सिर्फ मरीजों के साथ आए तीमारदारों को दूसरे अस्पताल से ब्लड एवं आवश्यक दवा लाने के लिए कम से कम चार्जेज पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने पीआरडी से वाहन चालक की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
Share This Article