Menu
#News

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा श्री बद्रीनाथ क्षेत्र का भ्रमण कर चार धाम यात्रा हेतु की गई तैयारियों का लिया जायजा

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा श्री बद्रीनाथ क्षेत्र का भ्रमण कर चार धाम यात्रा हेतु की गई तैयारियों का लिया जायजा, व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को दिए निर्देश श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने में महज 02 दिन शेष रह गये हैं, सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु चमोली पुलिस …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 10 May, 2024
पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा श्री बद्रीनाथ क्षेत्र का भ्रमण कर चार धाम यात्रा हेतु की गई तैयारियों का लिया जायजा

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा श्री बद्रीनाथ क्षेत्र का भ्रमण कर चार धाम यात्रा हेतु की गई तैयारियों का लिया जायजा, व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को दिए निर्देश

श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने में महज 02 दिन शेष रह गये हैं, सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु चमोली पुलिस पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है, पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा मार्ग व धाम का भ्रमण कर यात्रा मार्ग एवं धाम में की गयी यात्रा व्यवस्थाओं का बारिकी से भौतिक निरीक्षण किया गया।

बद्रीनाथ में ड्यूटीरत जवानों की आवासीय व्यवस्था,भोजनालय व अतिरिक्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर समय से पूर्ण करने हेतु थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

धाम में यात्रा सुव्यवस्थित, सुरक्षित, निर्विघ्न व सकुशल संचालित करने व सुगम यातायात हेतु ट्रैफिक प्लान बनाने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिशा निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण मन्दिर परिसर का भ्रमण कर तप्त कुण्ड, ब्रह्मकपाल, नया पुल, गाँधीघाट आदि स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करने व पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु समस्त पुलिस बल को अपने-अपने स्तर से ब्रीफ करने हेतु हिदायत दी गयी।

महोदय द्वारा चारधाम यात्रा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को यात्रा को सुरक्षित एवं सफल बनाने और अधिक ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया

Share This Article