Menu
#उत्तरकाशी

खुल्ल्मखुल्ला आइये और ले जाइये

खुल्ल्मखुल्ला आइये और ले जाइये : भारत अनोखा देश है, यहां हर तरफ हैरान करने वाली चीजें मौजूद हैं, देश के हर शहर और हर राज्य में आपको कोई न कोई ऐसी चीज देखने को मिल जाएगी जिसे देखकर आपको लगेगा कि हमारा भारत अद्भुत है, आज हम आपको अपने …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 06 Nov, 2024
खुल्ल्मखुल्ला आइये और ले जाइये

खुल्ल्मखुल्ला आइये और ले जाइये : भारत अनोखा देश है, यहां हर तरफ हैरान करने वाली चीजें मौजूद हैं, देश के हर शहर और हर राज्य में आपको कोई न कोई ऐसी चीज देखने को मिल जाएगी जिसे देखकर आपको लगेगा कि हमारा भारत अद्भुत है, आज हम आपको अपने देश के ऐसे राज्य के बारे में बताएंगे जहां दुकानें तो होती हैं मगर उसमें दुकानदार नहीं होते, इसके बावजूद यहां सामान कभी चोरी नहीं होता।

मिजोरम के एजवाल से कुछ किलोमीटर दूर और छोटा शहर है जिसका नाम है सेलिंग इस शहर की खासियत ये है कि यहां “Nghah Lou Dawr culture” नाम की एक मान्यता का पालन किया जाता है जिसके तहत यहां हाइवे पर, सड़क के किनारे छोटी दुकानें तो बनाई जाती हैं मगर उन दुकानों में कोई दुकानदारनहीं होता है. इसके जरिए यहां के लोग सिर्फ सामान ही नहीं बांटते, बल्कि ज्ञान भी बांटते हैं।

बिना दुकानदार के दुकानें…

इन दुकानों की चर्चा सोशल मीडिया पर अक्सर होती है, दुकानें भरोसे के आधार पर चलती हैं और लोग एक दूसरे के अंदर भरोसे की भावना को जगाना चाहते हैं। इन दुकानों में फल, सब्जियां, मछली आदि जैसी खाने की चीजें बिकती हैं उनके बगल में रेट लिख दिया जाता है।
जिसे भी सामान खरीदना होता है वो उतने रुपये दुकान में रखे थैले में रख देता है और फिर वहां से चीजें ले जाता है।

आज तक नहीं हुई दुकानों में चोरी…

रिपोर्ट्स के अनुसार इन दुकानों को चलाने वाले दुकानदार गरीब किसान होते हैं जिन्हें अपना घर चलाने के लिए खेती भी करनी पड़ती है, अब ऐसे में अगर वो दुकान पर बैठ जाएंगे तो खेती करने के लिए उनके पास वक्त नहीं बचेगा, बस इसी वजह से वो दुकानों पर नहीं बैठते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आजतक इन दुकानों पर कभी चोरी नहीं हुई है, एक तरफ जहां आज के वक्त में लोगों को अपने घरों के अंदर भी सीसीटीवी लगवाना पड़ता है, वहीं इस तरह की दुकानों इस बात का सबूत हैं कि दुनिया में आज भी इमानदार लोग मौजूद हैं और भरोसा करने से दुनिया जीती जा सकती है।

Share This Article