Menu
#News

कांग्रेस सांसद का दावा,,ईडी करने वाली है उनके घर रेड,,,बोले कर रहा हूं इंतजार,,चाय-बिस्कुट मैं खिलाऊंगा

राहुल गांधी ने हाल ही में संसद में चक्रव्यूह को लेकर भाषण दिया था. उन्होंने कहा था कि सरकार चक्रव्यूह बना रही है, लेकिन इंडिया गठबंधन और कांग्रेस इसे तोड़ेगी। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को सनसनीखेज दावा कर दिया. उन्होंने कहा …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 02 Aug, 2024
कांग्रेस सांसद का दावा,,ईडी करने वाली है उनके घर रेड,,,बोले कर रहा हूं इंतजार,,चाय-बिस्कुट मैं खिलाऊंगा

राहुल गांधी ने हाल ही में संसद में चक्रव्यूह को लेकर भाषण दिया था. उन्होंने कहा था कि सरकार चक्रव्यूह बना रही है, लेकिन इंडिया गठबंधन और कांग्रेस इसे तोड़ेगी। 

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को सनसनीखेज दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को संसद में दिए गए उनके ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके घर पर रेड मारने की प्लानिंग कर रही है।

राहुल ने कहा कि वह खुली बांहों के साथ ईडी अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ईडी के ‘अंदरूनी सूत्रों’ ने उन्हें छापेमारी की जानकारी दी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने ईडी की छापेमारी को लेकर दावा किया. शुक्रवार तड़के की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जाहिर है, 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा।

ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है. मैं ईडी का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं. चाय और बिस्कुट मैं खिलाऊंगा।

Share This Article