Menu
#अंतराष्ट्रीय

बद्रीनाथ धाम में ‘देश का सबसे ऊंचा’ इको टूरिज्म शुल्क बैरियर शुरू

बद्रीनाथ धाम में ‘देश का सबसे ऊंचा’ इको टूरिज्म शुल्क बैरियर शुरू: जिलाधिकारी संदीप तिवारी एंव पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में आयोजित एक रात्रि भोज में सभी थानाध्यक्षों ने अपनी समस्याएं रखी थीं, इसी दौरान, थानाध्यक्ष बद्रीनाथ ने बद्रीनाथ धाम के प्रवेश द्वार पर नगर पंचायत द्वारा मैनुअल …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 19 Jun, 2025
बद्रीनाथ धाम में ‘देश का सबसे ऊंचा’ इको टूरिज्म शुल्क बैरियर शुरू

बद्रीनाथ धाम में ‘देश का सबसे ऊंचा’ इको टूरिज्म शुल्क बैरियर शुरू: जिलाधिकारी संदीप तिवारी एंव पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में आयोजित एक रात्रि भोज में सभी थानाध्यक्षों ने अपनी समस्याएं रखी थीं, इसी दौरान, थानाध्यक्ष बद्रीनाथ ने बद्रीनाथ धाम के प्रवेश द्वार पर नगर पंचायत द्वारा मैनुअल तरीके से लिए जा रहे इको टोल शुल्क के कारण अनावश्यक ट्रैफिक दबाव बढ़ जाने और समय की बर्बादी होने की समस्या को उजागर किया था। उन्होंने एनएचएआई की गाइडलाइन के तहत इको टोल शुल्क को फास्टैग के माध्यम से लेने का महत्वपूर्ण सुझाव दिया था।

यह भी पढ़ें :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस सुझाव का गंभीरता से संज्ञान लिया और त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में, नगर पंचायत बद्रीनाथ ने जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से एनएचएआई से आवश्यक अनुमति प्राप्त की और टेंडर प्रक्रिया पूरी कर पार्क प्लस कंपनी को इको पर्यटक शुल्क फास्टैग के माध्यम से कराने का बीड़ा सौंपा।

2025 की यात्रा प्रारंभ होने के उपरांत, पार्क प्लस कंपनी ने मौसम की कड़ी चुनतियों के बावजूद इस सिस्टम को स्थापित करने का कार्य किया। लगभग 15 दिनों के सफलतापूर्वक ट्रायल के बाद, अब यह व्यवस्था पूरी तरह से चालू हो गई है।

ट्रायल की सफलता के उपरांत, आज जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से विधिवत रूप से इस इको टूरिज्म शुल्क बैरियर का शुभारंभ किया गया, जो अब ‘10279 फीट की ऊंचाई पर स्थित देश का पहला फास्टैग ईको पर्यटक बैरियर’ के रूप में जाना जाएगा।

बद्रीनाथ धाम

इस बैरियर पर अब बद्रीनाथ धाम में प्रवेश करने वाले और बाहर निकलने वाले सभी वाहनों का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से फास्टैग के जरिए काटा जाएगा। इसके साथ ही, फास्टैग सिस्टम से लिंक होने के कारण धाम में आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन का ऑनलाइन रिकॉर्ड संधारित होगा। यह ऑनलाइन रिकॉर्ड सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा। किसी भी आपात स्थिति या सुरक्षा संबंधी आवश्यकता होने पर वाहनों की आवाजाही का विवरण तुरंत उपलब्ध होगा, जिससे पुलिस और प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें :- मखाना खाने के अचूक फायदे

यह महत्वपूर्ण बदलाव जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार की दूरदर्शिता सोच और अभिनव पहल का परिणाम है, जिसकी चौतरफा सराहना हो रही है। यह अभिनव पहल ने न केवल बद्रीनाथ धाम में वाहनों के सुचारू प्रबंधन और राजस्व संग्रहण का मार्ग प्रशस्त किया है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान की है।

जिला प्रशासन व नगर पंचायत बद्रीनाथ और NHAI के सहयोग से यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरा हुआ है।

इस दौरान एसडीएम जोशीमठ, एसडीएम यात्रा श्रीमती रेखा, पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश मेहता, बद्रीश पड़ा पंचायत अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी और थानाध्यक्ष बद्रीनाथ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share This Article