Menu
#Destinations

COVID-19 – सफर के वक्त रखें 5 बातों का ध्यान

COVID-19 – सफर के वक्त रखें 5 बातों का ध्यान : भारत में पि‍छले कुछ द‍िनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यहां कोविड के एक्टिव केस की संख्या 1200 के पार हो गई है। कोव‍िड की पहली लहर के दौरान भी सबसे ज्‍यादा केरल राज्‍य ही प्रभाव‍ित हुआ …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 31 May, 2025
COVID-19 – सफर के वक्त रखें 5 बातों का ध्यान

COVID-19 – सफर के वक्त रखें 5 बातों का ध्यान : भारत में पि‍छले कुछ द‍िनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यहां कोविड के एक्टिव केस की संख्या 1200 के पार हो गई है। कोव‍िड की पहली लहर के दौरान भी सबसे ज्‍यादा केरल राज्‍य ही प्रभाव‍ित हुआ था। इस बार भी केरल में कोव‍िड- 19 का प्रकोप देखने को म‍िल रहा है। फ‍िल्‍हाल देश की राजधानी दि‍ल्‍ली और महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश जैसे बड़े राज्‍यों में इनके सक्र‍िय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

हालांक‍ि अभी यात्रा पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। ट्रेन से लेकर, बसों या फ्लाइट से लोग ट्रैवल तो कर ही रहे हैं। ऐसे में आपको जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। वहीं अगर आप अपनी पर्सनल कार या फ‍िर कैब से ट्रैवल करते हैं तो आपको मास्क पहनना जरूरी है। अब आप सोच रहे होंगे क‍ि कार के अंदर बैठने से भला क्‍या द‍िक्‍कत हो सकती है।

तो हम आपको बता दें क‍ि कोरोना सरफेस से बॉडी में भी ट्रांसफर होता है इसलि‍ए आपको मास्‍क पहनना जरूरी है। खोजी नारद पर आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। आज हम आपको बताएंगे क‍ि अगर आप कोव‍िड के बढ़ते मामलों के बीच कहीं ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको क‍िन बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए। दरअसल, सावधानी ही कोवि‍ड से बचने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

मास्क पहनें : भले ही अभी ट्रैवल को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं जारी की गई है, फि‍र भी आप रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टेशन या फ‍िर एयरपोर्ट या क‍िसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्‍क जरूर पहनें। इससे आपको कई हद त‍क सुरक्षा म‍िलेगी।

हैंड सैनिटाइजर रखें साथ : अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको हर आधे घंटे में हाथों को सैनिटाइज करने की जरूरत है। खासकर कुछ खाने से पहले तो जरूर सैनि‍टाइज करें। इससे वायरस को रोकने में मदद म‍िलेगी।

बंद जगहों पर जाने से बचें : कोव‍िड से बचने का सबसे अच्‍छा तरीका है क‍ि आप खुली जगहों पर रहें। अगर आप क‍िसी बंद जगहों पर या पार्टी में जाते हैं तो भी कोव‍िड की चपेट में आने का खतरा ज्‍यादा होता है। कुल म‍िलाकर आपको खराब वेंटिलेशन वाली जगहों पर जाने से बचना चाह‍िए।

जरूरी दवाइयां साथ रखें : अगर आपको ट्रैवल करना बेहद जरूरी है तो कुछ जरूरी दवाइयां अपने साथ रखें। खासकर तब, जब आप लंबे सफर पर जा रहे हों। इसके ल‍िए आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

हेल्‍थ की निगरानी करें :  अगर आपको बुखार, थकान, गले में खराश और कंजेशन जैसी समस्‍या हाे रही है तो आपको तुंरत डॉक्‍टर से संपर्क करें। इसके अलावा मास्‍क का इस्‍तेमाल करें।

Share This Article