सड़क पर सनकी प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या ! : हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. लेकिन उसने ऐसा किया क्यों आपको बताते हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आजाद नगर, कटहली बाग निवासी वरुण यादव ने तहरीर में बताया कि उसकी बहन हंसिका यादव कई वर्ष से हरिद्वार में रहकर नौकरी कर रही थी. सीतापुर के ही हुसैनगंज में रहने वाले प्रदीप कुमार से उसका प्रेम प्रसंग था. दोनों का पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
यह भी पढ़ें :- भिंडी का पानी पीने के फायदे
पहले लिव इन में रह रहे थे…
हंसिका और प्रदीप हरिद्वार के सिडकुल में लिव इन में रहते थे, वहीं वरुण हेतमपुर गांव में रहता है. करीब एक माह पहले हंसिका और प्रदीप अलग हो गए. इसके बाद हंसिका रोशनाबाद में अपनी सहेली के पास रहने चली गई और प्रदीप हेतमपुर गांव में वरुण के साथ रहने लगा।
यह भी पढ़ें :- तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
बीच रास्ते कर दी हत्या
पिछले कुछ समय से आपसी अनबन के कारण दोनों की बातचीत बंद थी. इसी कारण प्रेमी ने युवती की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया. घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी, आरोपी के बारे में जानकारी भी जुटाई जा रही है।