Menu
#News

एलिवेटेड सड़क पर दौड़ेगा देहरादून , फर्राटा भरेगी गाड़ियां

एलिवेटेड सड़क पर दौड़ेगा देहरादून , फर्राटा भरेगी गाड़ियां : स्मार्ट देहरादून की फर्राटा भरती सड़कों पर जाम का झाम खत्म करने के लिए धामी सरकार राजधानी में एलिवेटेड सड़क प्रोजेक्ट को साकार करने जा रही है। 14 मई से रिस्पना और बिंदल नदी के किनारे डिमार्केशन की कार्यवाही शुरू …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 19 May, 2025
एलिवेटेड सड़क पर दौड़ेगा देहरादून , फर्राटा भरेगी गाड़ियां

एलिवेटेड सड़क पर दौड़ेगा देहरादून , फर्राटा भरेगी गाड़ियां : स्मार्ट देहरादून की फर्राटा भरती सड़कों पर जाम का झाम खत्म करने के लिए धामी सरकार राजधानी में एलिवेटेड सड़क प्रोजेक्ट को साकार करने जा रही है। 14 मई से रिस्पना और बिंदल नदी के किनारे डिमार्केशन की कार्यवाही शुरू हो गई है. इसके साथ ही चिन्हीकरण भी किया जा रहा है. दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग ने देहरादून डीएम को एक पत्र लिखा है, जिसमें प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में लैंड यूज चेंज और खरीद फरोख्त पर रोक लगाने की मांग की गई है, ताकि इस प्रोजेक्ट के प्रभावित भूमि पर कोई भी मुआवजा पाने के लिए लैंड यूज चेंज ना करवा सके. इसके साथ ही यहां जमीनों की खरीद फरोख्त न की जा सके।

स्मार्ट देहरादून की जिम्मेदारी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की सबसे ज्यादा है लिहाजा वीसी बंशीधर तिवारी से जब खोजी नारद ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात की तो उन्होंने विस्तार से इसके फायदे बताये और आम जनता को होने वाली समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए राज्य सरकार की योजनाओं को भी महत्वपूर्ण बताया है...

इस मामले पर जिलाधिकारी कार्यालय से जानकारी मिली है कि कार्यदायी संस्था से विभाग को अधिग्रहण का प्रस्ताव मिल गया है और इस पर लगातार कार्यवाही चल रही है, जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.अफसरों का कहना है की जब भी इस तरह से कोई बड़ा प्रोजेक्ट धरातल पर उतर जाता है तो वहां पर भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई के दौरान ही धारा 11 लागू हो जाती है. जिसके तहत प्रभावित क्षेत्र में लैंड यूज चेंज करना और वहां पर जमीनों की खरीद फरोख्त पर स्वाभाविक तरीके से रोक लग जाती है. यह एक तरह से रजिस्ट्री सीज हो जाती है।

आपको यहां ये बता दें की बिंदाल नदी पर बनने वाले 15 किलोमीटर के एलिवेटेड रोड के चलते कारगी ग्रांट, ब्राह्मण वाला, निरंजनपुर, कमली रोड, देहरा खास, डोभाल वाला, चुक्खू मोहल्ला, विजयपुर, हाथीबड़कला जौहरी मलसीस और किशनपुर सहित डाकपत्ति वाला क्षेत्र प्रभावित होगा. यहां पर जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है. रिस्पना नदी के ऊपर बनने वाले 11 किलोमीटर के एलिवेटेड रोड के चलते धर्मपुर, डालनवाला, कंडोली, झज्जरा, धोरन खास, भगत सिंह कॉलोनी, राजीव नगर इत्यादि इलाकों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी. अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य शुरू होने के बाद एक साल के भीतर यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत तकरीबन 6100 करोड़ रुपए है. बिंदल नदी पर बनने वाले एलिवेटेड रोड की अनुमानित लागत 4000 करोड़ रुपए और रिस्पना नदी पर बननी वाले एलिवेटेड रोड की कीमत 2100 करोड़ रुपए रखी गई है.उम्मीद की जानी चाहिए की इस मेगा प्रोजेक्ट के पूरा होने से देहरादून की खूबसूरती और सहूलियत काफी सुकून देने वाली होगी।

Share This Article