Menu
#News

WhatsApp का नया कमाल आपने पढ़ा क्या ?

WhatsApp का नया कमाल आपने पढ़ा क्या ? : स्मार्टफोन में स्टोरेज बचाने के लिए WhatsApp एक नया फ़ीचर ला रहा है। कई यूज़र्स को WhatsApp पर मीडिया शेयर करने से फ़ोन की स्टोरेज जल्दी भर जाती है। खासतौर पर, ऑटो-डाउनलोड होने वाली HD फ़ोटोज़ और वीडियोज़ फ़ोन की स्टोरेज …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 11 Jun, 2025
WhatsApp का नया कमाल आपने पढ़ा क्या ?

WhatsApp का नया कमाल आपने पढ़ा क्या ? : स्मार्टफोन में स्टोरेज बचाने के लिए WhatsApp एक नया फ़ीचर ला रहा है। कई यूज़र्स को WhatsApp पर मीडिया शेयर करने से फ़ोन की स्टोरेज जल्दी भर जाती है। खासतौर पर, ऑटो-डाउनलोड होने वाली HD फ़ोटोज़ और वीडियोज़ फ़ोन की स्टोरेज कम कर देती हैं। इस समस्या के समाधान के लिए, WhatsApp एक ‘डाउनलोड क्वालिटी’ फ़ीचर ला रहा है जिससे यूज़र्स डाउनलोड करने से पहले मीडिया फ़ाइल का रेसोल्यूशन चुन सकेंगे।

आजकल WhatsApp सिर्फ़ चैटिंग के लिए ही नहीं, बल्कि फ़ोटोज़ और वीडियोज़ जैसी फ़ाइलें शेयर करने का भी एक ज़रूरी ज़रिया बन गया है। ज़्यादातर WhatsApp यूज़र्स कई एक्टिव ग्रुप्स के मेंबर होते हैं। कई लोगों को रोज़ाना ढेरों मीडिया फ़ाइलें मिलती हैं। हाई रेसोल्यूशन वाली फ़ाइलें ऑटोमैटिकली डाउनलोड होने से फ़ोन की स्टोरेज पर असर पड़ता है। WhatsApp पहले से ही यूज़र्स को HD क्वालिटी में तस्वीरें भेजने की सुविधा देता है।

बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- जगन्नाथ मंदिर का ध्वज चील लेकर भागा

इन्हें बड़ी संख्या में रिसीव करने से कई स्मार्टफोन में स्टोरेज की समस्या हो जाती है। WhatsApp अपडेट्स पर नज़र रखने वाली संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समस्या को हल करने के लिए यह नया फ़ीचर एंड्रॉइड वर्ज़न 2.25.18.11 के WhatsApp बीटा में देखा गया है।

इस अपडेट से यूज़र्स डाउनलोड करने से पहले इनकमिंग मीडिया फ़ाइल की क्वालिटी HD या SD में चुन सकेंगे। यह नया WhatsApp फ़ीचर अभी सिर्फ़ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आप बीटा टेस्टर हैं, तो इस नए फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए ये स्टेप्स फ़ॉलो करें।

बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- प्रदेश का पहला साइंस रेडियो स्टेशन तैयार

सबसे पहले WhatsApp सेटिंग्स में जाएँ। फिर स्टोरेज एंड डेटा पर टैप करें, वहाँ आपको मीडिया ऑटो-डाउनलोड क्वालिटी का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें। अब आपको दो ऑप्शन दिखेंगे। यहाँ से आप SD या HD क्वालिटी में से कोई भी चुन सकते हैं। फ़िलहाल, यह फ़ीचर चुनिंदा एंड्रॉइड बीटा यूज़र्स पर टेस्ट किया जा रहा है। अगर टेस्टिंग कामयाब रही, तो कंपनी इस फ़ीचर को सभी WhatsApp यूज़र्स के लिए रोल आउट कर देगी। यह आसान और ज़बरदस्त फ़ीचर यूज़र्स को अपने डेटा इस्तेमाल पर ज़्यादा कंट्रोल देगा और उनके स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज बचाने में मदद करेगा।

 

 

 

 

 

Tagged:
Share This Article