Menu
#News

जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया ISBT फ्लाईओवर का निरीक्षण

जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया ISBT फ्लाईओवर का निरीक्षण : फ्लाईओवर पर बनाए गए डाइवर्ट पॉइंट से आईएसबीटी पर यातायात व्यवस्था पर पड़े प्रभाव की उपस्थित अधिकारियों से ली जानकारी। आईएसबीटी पर यातायात के दबाव को कम करने के लिए शिमला बाईपास चौक की ओर से आने वाले वाहनो को …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 23 May, 2025
जिलाधिकारी और एसएसपी  ने किया ISBT फ्लाईओवर का निरीक्षण
जिलाधिकारी और एसएसपी  ने किया ISBT फ्लाईओवर का निरीक्षण :  फ्लाईओवर पर बनाए गए डाइवर्ट पॉइंट से आईएसबीटी पर यातायात व्यवस्था पर पड़े प्रभाव की उपस्थित अधिकारियों से ली जानकारी।

जिलाधिकारी और एसएसपी  ने किया ISBT फ्लाईओवर का निरीक्षण

आईएसबीटी पर यातायात के दबाव को कम करने के लिए शिमला बाईपास चौक की ओर से आने वाले वाहनो को आईएसबीटी फ्लाईओवर से होकर कारगी चौक हरिद्वार बायपास की ओर भेजने के लिए फ्लाईओवर पर बनाया गया है डाइवर्ट पॉइंट।
सुरक्षा के पहलु से डायवर्ट पॉइंट पर रिफ्लेक्टर, साइन बोर्ड व अन्य सुरक्षात्मक कदम उठाने के उपस्थित अधिकारियों को दिये निर्देश।
जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आई0एस0बी0टी0 फ्लाई ओवर का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा आईएसबीटी देहरादून में यातायात के दबाव को कम करने के लिये शिमला बाईपास की ओर से आने वाले वाहनों को आईएसबीटी फ्लाईओवर से होते हुए कारगी चौक हरिद्वार बाईपास की ओर जाने हेतु फ्लाईओवर पर बनाये गये डाइवर्ट पॉइंट का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी और एसएसपी  ने किया ISBT फ्लाईओवर का निरीक्षण

इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा फ्लाईओवर पर बनाने गए डाइवर्ट पॉइंट के शुरू होने से आईएसबीटी की यातायात व्यवस्था पर पड़े प्रभाव के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही फ्लाईओवर पर वाहनों के सुरक्षित आवाजाही हेतु डाइवर्ट पॉइंट पर रिफ्लेक्टर, साइन बोर्ड व अन्य सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
Share This Article