Menu
#ऋषिकेश

अनाथ लड़कियों को पढ़ाएंगे डीएम सविन बंसल

अनाथ लड़कियों को पढ़ाएंगे डीएम सविन बंसल :- प्रदेश को संवारता है सरकारी तंत्र , और समाज को सुधारता है सिस्टम में बैठा अफसर , अक्सर फरियादी और आम आदमी इसी सिस्टम से परेशान होकर निराश और हताश हो जाता है। लेकिन जब टीम लीडर संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्य …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 21 Jul, 2025
अनाथ लड़कियों को पढ़ाएंगे डीएम सविन बंसल

अनाथ लड़कियों को पढ़ाएंगे डीएम सविन बंसल :-  प्रदेश को संवारता है सरकारी तंत्र , और समाज को सुधारता है सिस्टम में बैठा अफसर , अक्सर फरियादी और आम आदमी इसी सिस्टम से परेशान होकर निराश और हताश हो जाता है। लेकिन जब टीम लीडर संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्य को प्रार्थमिकता देता है तो यही नाउम्मीदी आशा में बदल जाती है। कुछ ऐसा ही उदाहरण देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल पेश कर रहे हैं। बुजुर्गों की फ़रियाद , बच्चों की डिमांड और सरकारी व्यवस्थाओं की बेहतरी के लिए डीएम बंसल की भूमिका लोगों के बीच सकारात्मक छवि बना रही है।

यह ख़बर भी पढ़ें :- पीरियड्स के दौरान इन बातों का रखे ध्यान

इसी कड़ी में अब जिलाधिकारी सविन बंसल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के टास्कफोर्स समिति की बैठक में प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान करते हुए बेटियों के उन्नति और उत्थान के लिए प्रभावशाली योजनाओं पर कार्य करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बालिकाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए प्रभावशाली योजना और नए प्रयास किए जाए।

उन्होंने साफ़ आदेश दिया है कि बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा बहुत आवश्यक है और इसके लिए घर-घर सर्वे करते हुए ड्रापआउट बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ा जाए। ऐसी बेटियां जो आगे पढ़ना चाहती है लेकिन आर्थिक परिस्थितियों के चलते अपनी पढ़ाई जारी रखने में सक्षम नहीं है, उन बालिकाओं को नंदा सुनंदा प्राजेक्ट के तहत लाभान्वित किया जाए। ऐसे विद्यालय जिनमें बालिकाओं की शिक्षा का परिणाम अच्छा रहा हो उन विद्यालयों को सम्मानित किया जाए। डीएम ने कहा कि बालिकाओं के उत्थान हेतु जिला रायफल क्लब फंड से भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं के प्रगति के लिए टास्क फोर्स से सुझाव भी मांगे।

यह ख़बर भी पढ़ें :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बहुउदेशीय शिविरों के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा, कार्य स्थल पर महिला यौन उत्पीडन निवारण अधिनियम की जानकारी देकर जागरूकता लाई जाए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं संदेश और बालिकाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें। डीएम ने कहा कि ऐसी बालिकाएं जिन्होंने सफलता हासिल की है, उनकी कहानी आकाशवाणी एवं अन्य माध्यम से पब्लिक में साझा की जाए। ताकि अधिक से अधिक बालिकाएं इससे प्रेरित हो सके।

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को सांइस सिटी, झाझरा, एफआरआई, देहरादून जू एवं अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों का शैक्षिक उन्नयन भ्रमण कराया जाए। परेड ग्राउंड, गांधी पार्क में प्रगतिशील बालिकाओं का शैक्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर करियर कांउसलिंग की जाए। किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार, उनकी निरंतर वृद्वि निगरानी एवं पोषण संबंधी जानकारी देने के लिए ‘अवनी’ अभियान जारी रखने के निर्देश दिए।

Share This Article