Menu
#पर्यटन

पन्तनगर पहुंचे सूबे के CM धामी को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सौंंपा ज्ञापन

Dozens of workers submitted a memorandum to the CM Dhami of the state who reached Pantnagar Report /-Mukesh Kumar : पंतनगर भारतीय जनता पार्टी मंडल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज पन्तनगर पहुंचे सूबे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विभिन्न मागों को लेकर ज्ञापन सौपा। यहां पन्तनगर भारतीय जनता पार्टी के …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 18 Sep, 2022
पन्तनगर पहुंचे सूबे के CM धामी को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सौंंपा  ज्ञापन

Dozens of workers submitted a memorandum to the CM Dhami of the state who reached Pantnagar

Report /-Mukesh Kumar : पंतनगर भारतीय जनता पार्टी मंडल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज पन्तनगर पहुंचे सूबे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विभिन्न मागों को लेकर ज्ञापन सौपा। यहां पन्तनगर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अनिल यादव और महामंत्री शशिकांत मिश्रा ने आज पन्तनगर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौपा।

वही दिये गए ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व की भांति हल्दी रोड रेलवे स्टेशन पंतनगर में सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज बनाए जाने की मांग की है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हल्दी रोड रेलवे स्टेशन पर पूर्व से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा काठगोदाम, रानीखेत एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस इत्यादि अल्प समय के लिए रुकती थी लेकिन कोरोना काल के समय से लगभग दो साल से अधिक समय से सभी एक्सप्रेस ट्रेने नहीं रुक रही हैं जिससे जहां दूर दराज से पढ़ने आए विद्यार्थियों के अलावा औद्योगिक आस्थानों के उद्यमियों के साथ साथ दुर दराज को आने जाने वाले यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही दूर दराज के यात्रियों को ट्रेन के लिए 20 किलोमीटर दूर रुद्रपुर, काठगोदाम तथा लालकुआ स्टेशन जाना पड़ता है।

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूर्व की भांति हल्दी रोड रेलवे स्टेशन पंतनगर में सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज बनाए जाने की मांग की है इस दौरान उनके साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tagged:
Share This Article