Menu
#News

नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को नहीं मिल पा रहा है सरकारी योजनाओं का संरक्षण : संजय चोपड़ा

हरिद्वार : रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में उत्तरी हरिद्वार के फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारी तादाद में प्राचीन काली मंदिर, भीमगोडा के प्रांगण में …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 20 Jun, 2024
नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को नहीं मिल पा रहा है सरकारी योजनाओं का संरक्षण : संजय चोपड़ा

हरिद्वार : रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में उत्तरी हरिद्वार के फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारी तादाद में प्राचीन काली मंदिर, भीमगोडा के प्रांगण में बैठक का आयोजन किया बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार द्वारा किया गया।

बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से संयुक्त रूप से मांग की धर्म नगरी हरिद्वार में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण विनियमन उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियमअनुसार भीमगोडा, काली मंदिर, कांगड़ा घाट, पंतदीप पार्किंग, खड़खड़ी, भूपतवाला सप्तऋषि,लाल माता मंदिर, हर की पौड़ी उत्तरी हरिद्वार के इत्यादि क्षेत्रों में रेडी पटरी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को नहीं मिल पा रहा है ।

सरकारी योजना का लाभ जबकि नगर निगम प्रशासन द्वारा उत्तरी हरिद्वार के 8 स्थलों को वेंडिंग जोन के रूप में वर्ष 2012 में चिन्हित किया जा चुका है।

12 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी उत्तरी हरिद्वार के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सरकारी योजना की दरकार है।

संजय चोपड़ा ने कहा यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा शीघ्र ही फेरी समिति की बैठक आयोजित कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्या का निदान नहीं किया गया तो शीघ्र ही नगर निगम का घेराव कर अपनी न्याय संगत मांगों को दोहराया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से अपने विचार व्यक्त करते लघु व्यापारियों में सुनीलकुमार ,राजेंद्र सिंह, नितेश सैनी, किशनकश्यप ,राजेंद्रअग्रवाल , सनी पवार ,पवन सिंह, संदीप कुमार, ममता ठाकुर , विकास सक्सेना, तारक राय, राजकुमार , विजय कुमार,हरी किशन, माया देवी ,सुमित्रा देवी, पार्वती देवी, पुष्पा,विजय लक्ष्मी आदि शामिल रहे।

Share This Article