Menu
#News

9 करोड़ की एक थाली खाना!

9 करोड़ की एक थाली खाना! : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज 20 जनवरी को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली । इससे पहले अमेरिका में ट्रंप की ‘डिनर पॉलिटिक्स’ सुर्खियों में रही । दरअसल, ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ प्राइवेट डिनर के लिए …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 20 Jan, 2025
9 करोड़ की एक थाली खाना!

9 करोड़ की एक थाली खाना! : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज 20 जनवरी को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली । इससे पहले अमेरिका में ट्रंप की ‘डिनर पॉलिटिक्स’ सुर्खियों में रही । दरअसल, ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ प्राइवेट डिनर के लिए लोगों को बड़ी राशि खर्च करनी पड़ रही है। इसे फंडरेजिंग डिनर का नाम दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पैसा जुटाने के लिए आयोजित डिनर कार्यक्रम में टिकट पैकेज को 5 अलग-अलग स्तरों में बांटा गया । पहला टिकट 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कि करीब 9 करोड़ रुपये का है। यानी एक थाली की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है! इसके अलावा अन्य टिकटों की कीमत 500,000 डॉलर, 250,000 डॉलर, 100,000 डॉलर और 50,000 डॉलर है। बड़े डोनर्स को राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति-से निजी इवेंट्स में मुलाकात के लिए दोगुना भुगतान करना होगा।

1700 करोड़ रुपये जुटाए गए

इस टियर के पैकेज में डोनर्स को उपराष्ट्रपति-निर्वाचित वेंस के साथ डिनर के लिए दो टिकट और ट्रंप के साथ “कैंडललाइट डिनर” के लिए छह टिकट मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत से लोगों ने इस सबसे बड़ी रकम वाले पैकेज के लिए भुगतान किया है। इनाग्युरल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस डिनर की पेशकश से अब तक करीब 1700 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं। कुल 2 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। फेडरल इलेक्शन कमिशन (FEC) उद्घाटन फंड-रेज़िंग से संबंधित नियमों की निगरानी करता है। जैसा कि अमेरिकी संहिता के खंड 36, धारा 510 में निर्धारित है। इस नियम के अनुसार, समिति को उद्घाटन के 90 दिनों के भीतर FEC के पास एक रिपोर्ट दाखिल करनी होती है। जिसमें 200 डॉलर या उससे अधिक के किसी भी दान का विवरण देना होता है। रिपोर्ट में दान की राशि, तारीख और डोनर का नाम और पता होना चाहिए।

90 दिनों के अंदर रजिस्टर्ड चैरिटी को करना होता है दान

डोनेशन की राशि पर कोई प्रतिबंध नहीं है और न ही यह आवश्यक है कि फंड्स का उपयोग कैसे किया जाएगा। ट्रंप की समिति ने $1 मिलियन का आंकड़ा तय किया है। उन दाताओं के लिए जो नए राष्ट्रपति और उनके दल से अधिकतम पहुंच प्राप्त करना चाहते हैं। नए राष्ट्रपति की टीम को 1971 के फेडरल इलेक्शन कैम्पेन एक्ट के तहत विदेशी नागरिकों से दान स्वीकार करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार विदेशी नागरिकों को ऐसे दान करने या करने का प्रयास करने से भी रोक दिया गया है। समिति को कोई डोनेशन मिलने पर, उस रकम को 90 दिनों के भीतर एक रजिस्टर्ड चैरिटी को दान करना होता है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इन पैसों को कैसे खर्च किया जाता है। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप इन पैसों का इस्तेमाल अपने राष्ट्रपति पुस्तकालय के वित्तपोषण के लिए कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन पैसों को लेकर विवाद भी होते रहे हैं।

Tagged:
Share This Article