Menu
#उधम सिंह नगर

ED ने आम आदमी पार्टी के विधायक को किया गिरफ्तार

ED ने AAP विधायक को किया गिरफ्तार : तकरीबन 4 घंटे तक लगातार हुए सवाल जवाब के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आम आदमी पार्टी के विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर की गई है। सोमवार को मनी लांड्रिंग के …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 02 Sep, 2024
ED ने आम आदमी पार्टी के विधायक को किया गिरफ्तार

ED ने AAP विधायक को किया गिरफ्तार : तकरीबन 4 घंटे तक लगातार हुए सवाल जवाब के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आम आदमी पार्टी के विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर की गई है।

सोमवार को मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। अरेस्ट किए गए आम आदमी पार्टी के विधायक को अब प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी दफ्तर में लेकर जा रहे हैं।

इससे पहले तकरीबन 4 घंटे तक लगातार अमानतुल्लाह के साथ प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों के सवाल जवाब का सिलसिला चला।‌ आम आदमी पार्टी के विधायक की गिरफ्तारी की आशंकाएं उस समय से ही जताई जाने लगी थी जब दिन निकलते ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम के अफसर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ आम पार्टी के विधायक के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंचे थे।

विधायक के घर में एंट्री को लेकर काफी समय तक जद्दोजहद चली थी। काफी कोशिशों के बाद विधायक के आवास के गेट प्रवर्तन निदेशालय की अफसर की एंट्री के लिए खोले गए थे।

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट के विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का प्रेसिडेंट रहते हुए 32 लोगों की अवैध रूप से बोर्ड में भर्ती कराई थी और फंड का भी गलत इस्तेमाल किया था।

आरोप है कि अमानतुल्लाह खान ने वक्फ की संपत्तियों को किराए पर दिया था। सोमवार को हुई अरेस्टिंग से पहले ईडी की टीम अमानतुल्लाह से दो मर्तबा पूछताछ कर चुकी थी।

 

Share This Article