Menu
#News

SSP देहरादून की सख्ती का असर, चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रैवल एजेंटों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी जारी

एसएसपी देहरादून की सख्ती का असर, चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रैवल एजेंसियों के संचालक व एजेंटों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी जारी फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले हरिद्वार के 04 ट्रैवल एजेंसी संचालक/एजेंट गिरफ्तार चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों के हरिद्वार मैं किए थे फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार 24 …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 27 May, 2024
SSP देहरादून की सख्ती का असर, चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रैवल एजेंटों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी जारी

एसएसपी देहरादून की सख्ती का असर, चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रैवल एजेंसियों के संचालक व एजेंटों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी जारी

फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले हरिद्वार के 04 ट्रैवल एजेंसी संचालक/एजेंट गिरफ्तार

चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों के हरिद्वार मैं किए थे फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार

24 मई, 2025 को चारधाम रजिस्ट्रेशन चेकिंग के दौरान विकासनगर मैं यात्रियों के मिले थे फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र , संबंधित ट्रैवल एजेंसियों के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में पंजीकृत किए गए थे अभियोग

एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु किया गया है विशेष टीम का गठन, टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को हरिद्वार से किया गया है गिरफ्तार

दून पुलिस द्वारा अब तक दिल्ली, नोएडा तथा हरिद्वार के 08 ट्रैवल एंजेसी संचालकों/एजेन्टो की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

अब तक फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रैवल एजेंसी संचालकों/ एजेंटों के विरुद्ध 35 अभियोग किए गए हैं पंजीकृत

फर्जी रजिस्ट्रेशन हेतु प्रयुक्त लैपटॉप व मोबाइल फोन किए बरामद

उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र व फर्जी क्यूआर कोड यात्रियों को असली बताकर अभियुक्तों द्वारा दिए जाते थे

अभियुक्तों द्वारा गुजरात व राजस्थान के यात्रियों को चारधाम व हेमकुंड साहिब के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र दिए गए

अभियुक्तगण द्वारा चारधाम यात्रियों को अपने झांसे में लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर यात्रियों से मोटी धनराशि वसूली गई थी।

अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 420/476/468/471 ipc के अंतर्गत की गई कार्यवाही

देहरादून : विकासनगर क्षेत्र में बनाएं गए चारधाम यात्रा हेतु अस्थाई चेकिंग सेंटर मैं चार धाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा संबंधित अधिकारियों को सख़्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में कोतवाली विकास नगर क्षेत्रान्तर्गत हरबर्टपुर बस स्टेण्ड, कटापत्थर बैरियर पर दिनांक- 24/5/2024 को चारधाम यात्रियों के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशनों के दस्तावेजों को TOURIST CARE UTTARAKHAND App से चैक किया गया । जिसके फलस्वरुप कुछ यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन पाये गये। जिस पर ट्रेवल एजेण्टों व फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर भिन्न भिन्न अभियोग पंजीकृत किये गये थे ।

अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। जांच टीम द्वारा अभियोग में धारा 467, 468 471,120 b आईपीसी की बढ़ोतरी की गई । पुलिस टीम द्वारा हरिद्वार से 04 अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण द्वारा चार धाम यात्रियों को अपने झांसे में लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर यात्रियों से वसूली गई थी मोटी धनराशि।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण

01- ऋषभ गुलाटी पुत्र विनय गुलाटी उम्र 29 वर्ष निवासी भैरो मन्दिर कॉलोनी कनखल हरिद्वार।( गंगा टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी हरिद्वार)

संबंधित मु0अ0स0 177/24 धारा 420,467,468,471 आईपीसी

02-आशुतोष पुत्र नत्थु राम निवासी कनखल हरिद्वार उम्र 36 वर्ष,

03-भुपेश शर्मा पुत्र बलराम शर्मा निवासी भारतमाता पुरम भुपतवाला हरिद्वार उम्र- 47 वर्ष,

04- नीरज कुमार पुत्र रोशन लाल तनेजा निवासी मुख्य गली भुपतवाला हरिद्वार उम्र 42 वर्ष

( उपरोक्त तीनों संचालक/ एजेंट पूर्णा ट्रैवल एजेंसी हरिद्बार)

तीनों संबंधित मु0अ0स0 179/24 धारा 420,468,467,471,120B आईपीसी

बरामदगी माल

01 लैपटॉप एचपी कंपनी

01 मोबाइल फोन विवो कंपनी

अपराध का तरीका।

अभियुक्तों द्वारा गुजरात के 27 यात्रियों को चारधाम यात्रा का व भीलवाड़ा राजस्थान के 22 यात्रीयो को बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब की यात्रा का उत्तराखंड टूरिस्ट डेवलपमेंट बोर्ड साइट से फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर एक ही क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर CUT COPY PASTE के जरिए फर्जी क्यूआर code डाल कर रजिस्ट्शन स्लिप दी गई व रजिस्ट्रेशन स्लीप में यात्रा की फर्जी दिनांक अंकित की गई जिसे यात्रियों द्वारा रजिस्ट्शन स्लीप को असली मान कर यात्रा शुरू की गई।

Share This Article

Hindi News 24x7 Logo

Subscribe Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!