यमुनोत्री धाम में महिला श्रद्धालु की मौत : उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में देश भर से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या तीर्थस्थलों में दर्शन के लिए पहुँच रही है। केदारनाथ , बदरीनाथ में सबसे जयादा भीड़ नज़र आ रही है वहीँ सरकार ने भी इनके लिए हर सुविधाओं का इंतज़ाम किया हुआ है। सबसे अहम है स्वास्थ्य सेवाएं जिसके लिए डॉक्टर्स और दवाएं भी उपलब्ध कराई ज रही है।
वहीँ बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है लिहाज़ा इंतज़ाम भी किये जा रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए। आपको बता दें की यमुनोत्री धाम से लौटते हुए खरादी कस्बे में रुकी महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, यमुनोत्री धाम यात्रा के दौरान 15 दिनों में मरने वालों की संख्या चार हो गई।
पुलिस के अनुसार गत दिवस को गुजरात की 59 वर्षीय किरन बेन परिजनों के साथ यमुनोत्री धाम यात्रा पर आई थी, यमुनोत्री धाम से लौट कर वह खरादी कस्बे में ठहरी थी, सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर बड़कोट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। एस ओ दीपक कठैत ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा की धाम में पिछले 15 दिनों में यह चौथी मौत हो गई है।