Menu
#ऑस्ट्रेलिया

पहले कार में स्टंटबाजी – फिर मांगी माफ़ी

पहले कार में स्टंटबाजी – फिर मांगी माफ़ी : पहाड़ों का नज़ारा दिलकश होता है जिसको देखकर पर्यटक जोश में कभी कभी होश खो बैठते हैं और रिस्क जान पर बन आता है। अक्सर दुसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले टूरिस्ट घटना दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं जिसकी …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 07 Jul, 2025
पहले कार में स्टंटबाजी – फिर मांगी माफ़ी

पहले कार में स्टंटबाजी – फिर मांगी माफ़ी :  पहाड़ों का नज़ारा दिलकश होता है जिसको देखकर पर्यटक जोश में कभी कभी होश खो बैठते हैं और रिस्क जान पर बन आता है। अक्सर दुसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले टूरिस्ट घटना दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं जिसकी वजह लापरवाही से ड्राइविंग ही होती है लिहाज़ा नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं स्टंट करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह ख़बर भी पढ़ें :- भिंडी का पानी पीने के फायदे

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ज्योलिकोट के पास हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार एक परिवार के कुछ लोग तेज रफ्तार वाहन की सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर फोटोग्राफी करते दिखाई दे रhe थे। जिससे आमजनता पर नकारात्मक संदेश प्रवाहित हो रहा था। नैनीताल पुलिस द्वारा वाहन की पहचान कर वाहन चालक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा लोगों की काउंसलिंग करते हुए उनसे भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी गई। वाहन चालक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी और दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया।

यह ख़बर भी पढ़ें :- नाशपाती खाने के बेमिसाल फायदे

नैनीताल पुलिस की अपील

“यातायात नियमों का पालन करें, चलते वाहन में स्टंटबाजी न करें। वाहन में सनरूफ आपको सफर के दौरान वातानुकूलित अनुभव करने की सुविधा है चलते वाहन से बाहर निकलकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने की नहीं”

Share This Article