Menu
#चम्पावत

लड़की इंस्टाग्राम इश्क़ में लूट गयी , क्या आप है सावधान

साइबर पुलिस के पास सबसे ज्यादा शिकायते ऑनलाइन फ्रॉड , फेक आईडी से चीटिंग , अनजान फ्रेंडशिप में सेक्सटॉरशन जैसी आती है। ऐसे में अगर सोशल मीडिया पर कोई अनजान लड़की या लड़का आपसे काफी क्लोज हो रहा हैं आपको लगातार मेसेज कर रहा है , आपको किसी प्रकार का …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 11 Nov, 2024
लड़की इंस्टाग्राम इश्क़ में लूट गयी , क्या आप है सावधान

साइबर पुलिस के पास सबसे ज्यादा शिकायते ऑनलाइन फ्रॉड , फेक आईडी से चीटिंग , अनजान फ्रेंडशिप में सेक्सटॉरशन जैसी आती है। ऐसे में अगर सोशल मीडिया पर कोई अनजान लड़की या लड़का आपसे काफी क्लोज हो रहा हैं आपको लगातार मेसेज कर रहा है , आपको किसी प्रकार का कोई लालच दे रहा हैं तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए। क्योंकि आज के समय में दुनिया में फ्री में कुछ नहीं मिलता है । इसलिए आप सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्तों करने से बचें चाहे वो आपको कितना भी यकीन दिलाएं। अगर आप लड़के हैं तो सोशल मीडिया पर कोई लड़की आपको प्यार , दोस्ती और अपने जिस्म का लालच देकर जाल में फंसा सकती हैं। इस जाल में वो नए युवा अक्सर फंस जाते हैं जो सोशल मीडिया की दुनिया में हर वक़्त दोस्ती रुमानियत खोजने के लिए समय बर्बाद करते हैं।

माता पिता को इसके बारे में बच्चों को समझाना चाहिए

शादी का झांसा देकर प्यार के जाल में फंसाया :  पहले एक ताज़ा केस आपको बता देते हैं जो देहरादून से है जहाँ ऐसी ही एक नकली दोस्ती से फ़र्ज़ी मोहब्बत में फसी एक युवती को इमोशन के साथ साथ लाखों रूपये का चूना लगाकर ऑनलाइन आशिक़ छू मंतर हो गया। पुलिस के मुताबिक युवक व युवती के बीच इंस्टाग्राम पर शुरू हुई बातचीत शादी तक जा पहुंची। आरोपित ने युवती को शादी के रंगीन सपने दिखाए व फोन पर सगाई करते हुए उससे चार लाख रुपये ठग लिए। बार-बार बुलाने के बावजूद भी जब जालसाज देहरादून नहीं आया तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में रमनप्रीत निवासी पटेलनगर ने बताया कि 17 सितंबर को उन्हें इंस्टाग्राम पर अंकित नाम युवक ने से एक मैसेज भेजा। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। दोनों की फोन पर बातचीत होनी शुरू हो गई।

पीड़ित के अनुसार अंकित ने पहले बताया कि वह हरिद्वार में रहता है। फोन पर ही दोनों की सगाई हो गई और इसके बाद जालसाज ने बताया कि नोएडा में परी चौक पर उसका अपना मकान है। आरोपित ने फोन पर घरवालों को भी शादी के लिए मना लिया और सबसे बात कर शादी की तैयारी की बातें भी करता रहा।आरोपित ने फोन पर ही होटल बुकिंग, बारातियों की संख्या, कपड़े व अन्य सामान की बात भी कर ली। इसके बाद आरोपित ने सगाई के लिए सोने की चेन, मां के इलाज के लिए खर्चा व अन्य बातें बताकर युवती से चार लाख रुपये ठग लिए। जब युवती व उसके स्वजनों ने उसे देहरादून बुलाया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share This Article