गर्लफ्रेंड की तपस्या – बॉयफ्रेंड को मिले नौकरी : जुलाई शुरू हो गयी है . इस बार जुलाई में ही सावन शुरू हो रहा है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए सावन के महीने में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है. लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए कांवड़ यात्रा करते हैं. लेकिन मुजफफरनगर में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड की नौकरी के लिए कांवड़ यात्रा करने जा रही है. सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच होने वाला है।
यह ख़बर भी पढ़ें :- केला खाने के अचूक फायदे
इस बार 11 जुलाई से श्रवण मास की कावड़ यात्रा शुरू हो रही है. इसमें लाखों शिव भक्त कावड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. हर कांवड़ यात्री अपनी मनोकामना पूरी हो जाए इसलिए हरिद्वार से जल लेकर पैदल यह यात्रा पूरी करता है. मुजफ्फरनगर की लक्ष्मी अपने प्रेमी के लिए कांवड़ यात्रा कर रही हैं।

यह ख़बर भी पढ़ें :- तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
हरिद्वार से जल लेकर वापस निकली
लक्ष्मी नाम की यह युवती मेरठ से हरिद्वार तक पैदल गई और 21 लीटर गंगाजल लेकर वापस आ रही है. लक्ष्मी का कहना है कि उनके बॉयफ्रेंड का सपना है कि भारतीय सेना में भर्ती होना, और उन्होंने भगवान भोलेनाथ से उनकी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना की है. लक्ष्मी जब मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर पहुंचीं, तो वहां के निवासियों ने उनका हौसला बढ़ाया और सम्मान किया. लक्ष्मी का कहना है कि वह मेरठ के परतापुर में शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करेंगी और भगवान भोलेनाथ से अपने बॉयफ्रेंड की मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करेंगी।