Menu
#अंतराष्ट्रीय

अतिथि देवो भवः – सतपाल महाराज

अतिथि देवो भवः – सतपाल महाराज :- देवभूमि में चारधाम यात्रा की भव्य शुरुआत से उत्साहित पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पहले चरण में ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी तभी अनुमान लग गया था कि इस बार की यात्रा नया कीर्तिमान बनाएगी। …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 18 Jul, 2025
अतिथि देवो भवः – सतपाल महाराज

अतिथि देवो भवः – सतपाल महाराज :-  देवभूमि में चारधाम यात्रा की भव्य शुरुआत से उत्साहित पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पहले चरण में ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी तभी अनुमान लग गया था कि इस बार की यात्रा नया कीर्तिमान बनाएगी। लिहाज़ा सीएम धामी के नेतृत्व में हमने तैयारियों पर फोकस बढ़ाते हुए सभी विभागों को बेहतरीन कार्यप्रणाली के निर्देश दिए हैं। यही वजह है की आज सभी चार धामों में सुगम सुरक्षित यात्रा संचालित हो रही है। मंत्री महाराज से विस्तार से यात्रा के बारे में जानकारी दी है।

यह ख़बर भी पढ़ें :- पीरियड्स के दौरान इन बातों का रखे ध्यान

पहले ही चरण में GMVN ने की 7 करोड़ से ज्यादा बुकिंग – सतपाल महाराज

पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि यात्रा की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के गेस्ट हाउसों में अब तक की सबसे ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग हो चुकी है.मंत्री महाराज ने देशवासियों को चारधाम यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार सरकार ने यात्रा को और अधिक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और श्रद्धालु अनुकूल बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन पंजीकरण के साथ मोबाइल एप और आधार नंबर के माध्यम से भी पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।

यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं मिलेंगी

यात्रा मार्ग पर भारी यातायात दबाव को देखते हुए सरकार ने 15 सुपर जोन, 136 पार्किंग स्थल और 56 होल्डिंग एरिया तैयार किए हैं. इन होल्डिंग एरियाओं में श्रद्धालुओं को रोका जाएगा और वहां उन्हें भोजन, शौचालय, पेयजल, प्राथमिक उपचार जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इससे यात्रा मार्ग पर अनावश्यक भीड़ नहीं होगी और यातायात व्यवस्था भी बाधित नहीं होगी।

यह ख़बर भी पढ़ें :- भिंडी का पानी पीने के फायदे

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शानदार आतिथ्य – सतपाल महाराज

राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया है. चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, पुलिस, परिवहन और पर्यटन विभागों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. हेल्पलाइन नंबर, कंट्रोल रूम और शिकायत निवारण तंत्र को भी सक्रिय किया गया है ताकि किसी भी स्थिति में तीर्थयात्रियों को तुरंत सहायता मिल सके।

चारधाम यात्रा हर वर्ष उत्तराखंड की धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होती है. इस बार भी लाखों श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन को उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भरोसा जताया है कि श्रद्धालुओं को इस बार की यात्रा में हर स्तर पर बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं और यह यात्रा सभी के लिए यादगार साबित होगी।

 

Share This Article