Menu
#मनोरंजन

हरिद्वार आगामी राष्ट्रीय खेल एवं निकाय चुनाव के दृष्टिगत D.G.P. उत्तराखंड दीपम सेठ पहुंचे हरिद्वार

हरिद्वार आगामी राष्ट्रीय खेल एवं निकाय चुनाव के दृष्टिगत D.G.P. उत्तराखंड दीपम सेठ पहुंचे हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल सहित जनपद पुलिस G.O’s संग ली बैठक देहरादून : जनपद की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की कार्ययोजना को जाना/परखा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश नये कानून के तहत जनपद में की जा रही कार्यवाही …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 18 Jan, 2025
हरिद्वार आगामी राष्ट्रीय खेल एवं निकाय चुनाव के दृष्टिगत D.G.P. उत्तराखंड दीपम सेठ पहुंचे हरिद्वार

हरिद्वार आगामी राष्ट्रीय खेल एवं निकाय चुनाव के दृष्टिगत D.G.P. उत्तराखंड दीपम सेठ पहुंचे हरिद्वार

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल सहित जनपद पुलिस G.O’s संग ली बैठक

देहरादून : जनपद की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की कार्ययोजना को जाना/परखा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
नये कानून के तहत जनपद में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल सहित जनपद पुलिस अधिकारियों संग मेला कंट्रोल भवन में बैठक आयोजित की।

डीजीपी द्वारा आगामी नेशनल गेम्स एवं नगर निकाय चुनाव को प्राथमिकता के आधार पर सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद पुलिस अधिकारियों से अब तक की गई कार्यवाही का समीक्षात्मक विश्लेषण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के अंत में दीपम सेठ द्वारा उपरोक्त दोनों अति महत्वपूर्ण आयोजनों हेतु हरिद्वार पुलिस अधिकारियों को गुड विशेस व कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखते हुए आयोजनों को निर्विघ्नता से संपन्न किए जाने की जनपद पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा की।

Share This Article