Menu
#News

एडवांस बुकिंग के मामले में ‘हाउसफुल 5’ फ़ुस्स !

एडवांस बुकिंग के मामले में ‘हाउसफुल 5’ फ़ुस्स ! : फिल्म ‘हाउसफुल 5’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में काफी निराश किया है। ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त ‘हाउसफुल 5’ जल्द ही सिनेमाघरों …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 04 Jun, 2025
एडवांस बुकिंग के मामले में ‘हाउसफुल 5’ फ़ुस्स !

एडवांस बुकिंग के मामले में ‘हाउसफुल 5’ फ़ुस्स ! :  फिल्म ‘हाउसफुल 5’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में काफी निराश किया है। ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त ‘हाउसफुल 5’ जल्द ही सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म के ट्रेलर को काफी सराहा गया लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकाम होने वाली है। एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म काफी पीछे हैं।

‘हाउसफुल 5’ के लिए इतने टिकट हुए बुक

जानकारी  के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ की एक दिन की एडवांस बुकिंग सिर्फ 1.64 करोड़ (बिना सीट बुक किए) रुपयों की हुई है। पूरे भारत में 8689 शो के लिए 48950 टिकट बिके हैं। एडवांस सीट बुकिंग के साथ ये आंकड़ा 4.90 करोड़ तक पहुंच गया है। यह आंकड़े मंगलवार दोपहर दो बजे तक के हैं।

फ्रेंचाइजी को दर्शकों ने दिया है प्यार

माना जाता है कि फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कामयाब कॉमेडी फिल्मों में से एक है। इस फ्रेंचाइजी की सबसे पहली फिल्म ‘हाउसफुल’ साल 2010 में रिलीज हुई थी। तब से दर्शक इस फ्रेंचाइजी की हर फिल्म को खूब प्यार दे रहे हैं। इस बार भी फिल्म निर्माताओं का दावा है कि फिल्म में भरपूर कॉमेडी और एंटरटेनमेंट होगा।

‘हाउसफुल 5’ के बारे में

आपको बता दें कि फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैक्लीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, जॉनी लीवर और चंकी पांडे हैं। फिल्म का निर्देशन तरुण मंसुखानी ने किया है। फिल्म छह जून को रिलीज होगी।यह फिल्म बड़े बजट में बनी है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलेगी, हालांकि एडवांस बुकिंग के आंकड़े निराश करने वाले हैं।

Share This Article