दुनियाभर में बजा हाउसफुल 5 की कमाई का डंका : इस वक्त अगर कमाई के मामले में पूरी दुनिया में किसी मूवी की तूती बोल रही है तो वह अक्षय कुमार स्टारर है। इंडियंस ऑडियंस के अलावा विदेशी लोगों ने भी इस कॉमेडी मूवी पर प्यार बरसाया है, जिसकी बदौलत वर्ल्डवाइड ये फिल्म धड़ल्ले से नोट छापती हुई आगे की तरफ बढ़ रही है। गौर किया जाए हाउसफुल 5 के छठे के ग्लोबली कलेक्शन की तरफ तो आंकड़े काफी शानदार नजर आ रहे हैं और अब ये मूवी कमाई के जादुई आंकड़े के छूने के करीब पहुंच गई है।
पढ़ें बड़ी ख़बर एक क्लिक में : – नाभि पर सरसों का तेल और हींग लगाने के फायदे

वर्ल्डवाइड बजा हाउसफुल 5 का डंका
जानकारी के अनुसार 240 करोड़ के मोटे बजट में बनी मल्टी स्टारर मूवी ने अब तक कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। विदेशों में इस मूवी ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा कारोबार करके दिखाया है, जो इसके लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है। एक नजर डाली जाए तो इस मूवी के रिलीज के छठे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो वह अनुमानित 12 करोड़ के आस-पास रहा है।
जिसकी बदौलत अब अक्षय कुमार की इस मूवी की दुनियाभर में कमाई कुल 193 करोड़ के करीब पहुंच गई है और जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। यानी रिलीज के पहले वीक में ही ग्लोबली 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा छूकर हाउसफुल 5 अपना बजट निकालने की तरफ एक और कदम आगे बढ़ा देगी। सिर्फ इतना ही नहीं हाउसफुल 5 ने अब तक विदेशों में 45 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके दिखाई है, जिससे ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि अक्षय कुमार का स्टारडम कितना काम आ रहा है।
पढ़ें बड़ी ख़बर एक क्लिक में : – चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
डबल डिजिट में जारी कमाई
रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक हाउसफुल 5 ने वर्ल्डवाइड डबल डिजिट में कमाई का सिलसिला जारी रखा है। जो ये बताने के लिए काफी है कि ऑडियंस में इस कॉमेडी मूवी को लेकर किस कदर क्रेज बना हुआ है। आने वाले कुछ दिन निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म के लिए बेहद अहम साबित होने वाले हैं।जिस तरह से हाउसफुल 5 कमाई के मामले में दुनियाभर में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है, उस हिसाब से सेकेंड वीकेंड तक ये मूवी अपना बजट आसानी से निकालती हुई नजर आ सकती है।