बारिश के बीच बाबा के जयकारों से गुंजा कैंची धाम : देवभूमि में आस्था का सबसे ख़ास केंद्र है कैंची धाम जिसका 61वां स्थापना दिवस मानाने भारी भीड़ पहाड़ में कैंची धाम पहुंची । सुबह से ही नीब करौरी बाबा के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था । कैंची धाम में सुबह पांच बजे से श्रद्धालुओं को मालपुए के प्रसाद बंटने के साथ मेला शुरू हुआ। मेले के लिए दो किमी लंबी कतार श्रद्धालुओं की लगी हुई नज़र आई । रिमझिम बारिश के बीच श्रद्धालु बाबा के जयकारों के साथ कैंची धाम पहुंच रहे थे ।
यह भी पढ़ें :- खाली पेट पपीता खाने के फायदे
शटल सेवा से जाम लगने के बाद भी श्रद्धालुओं में बाबा के प्रति जोश कम नहीं दिखाई दिया , श्रद्धालु दिल्ली, हरियाणा, सूरत, मुंबई, नेपाल, देहरादून आदि बड़े शहरों से कैंची धाम पहुंचे जहाँ एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि मेले का सफल संचालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि 9.30 बजे तक चालीस हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे ।
कैची धाम में आस्था के सैलाब में एसएसपी प्रहलाद मीणा ने स्वयं कमान सम्भाले हुए सभी राजपत्रित अधिकारी सहित पुलिस कर्मी को ड्यूटी पर मुस्तैद किया था जिनकी ट्रेफिक , सुरक्षा और कतार की व्यवस्था संभालने से कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई वहीँ पुलिस का खोया पाया केंद्र एक्टिव रहा तो निरंतर ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही थी।
यह भी पढ़ें :- नाशपाती खाने के बेमिसाल फायदे
आपको बता दें की कैची धाम स्थापना दिवस पर नीम करौली बाबा जी के दर्शन में भारी संख्या में भक्तों का सैलाब पहुंचा जिसके लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने खुद मौके पर खड़े होकर बाबा जी के दर्शन कतारबद्ध तरीके से सुनिश्चित करते नज़र आये। ड्यूटी में लगाये गए पुलिस बल व्यवस्था सम्हालते हुए लगातार सीसीटीवी एवं ड्रोन के माध्यम से चप्पे चप्पे पर निगरानी रख रहे थे। श्रद्धालुओं ने भी कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी जिससे भक्तजन बिना किसी बाधा के बाबा जी के दर्शन कर रहे थे । भक्तजनों की सुविधा हेतु लगातार कंट्रोल रूम से अनाउंसमेंट कराकर व्यवस्था बनाए रखने हेतु आग्रह किया जा रहा था ।