Menu
#News

कमल हासन राज्यसभा आ रहे हैं

कमल हासन राज्यसभा आ रहे हैं : एक्टर से नेता बने कमल हासन अब राज्यसभा में राजनीति करते नज़र आएंगे. एमके स्टालिन की पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने राज्यसभा की एक सीट कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मैयम (MNM) को देने का एलान किया है. दोनों पार्टियों के …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 29 May, 2025
कमल हासन राज्यसभा आ रहे हैं

कमल हासन राज्यसभा आ रहे हैं :  एक्टर से नेता बने कमल हासन अब राज्यसभा में राजनीति करते नज़र आएंगे. एमके स्टालिन की पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने राज्यसभा की एक सीट कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मैयम (MNM) को देने का एलान किया है. दोनों पार्टियों के बीच यह समझौता 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हुआ था. इसी सीट पर कमल हासन पर राज्यसभा के लिए पर्चा दाखिल करेंगे. DMK के समर्थन से कमल हासन का राज्यसभा पहुंचने का रास्ता साफ है. DMK अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने MNM को राज्यसभा की एक सीट देने की घोषणा खुद की. कमल हासन को राज्यसभा भेजने का एलान ऐसे समय में हुआ है जब कन्नड़ भाषा को लेकर उनका एक बयान चर्चा में है।

अपनी आने वाली फिल्म ‘Thug Life’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान चेन्नई में कमल हासन ने तमिल भाषा के साथ अपने जुड़ाव को साझा किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत इन शब्दों से की- ‘मेरा जीवन और मेरा संबंध तमिल से है.’ इसके बाद मंच पर मौजूद कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार को संबोधित करते हुए हासन ने कहा,शिवराजकुमार मेरे परिवार जैसे हैं. जो दूसरे राज्य में रहते हैं।

आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से ही निकली है, इसलिए आप भी उसी रिश्ते में शामिल हैं. जाने-अनजाने ‘भाषाई श्रेष्ठता’ के इलाके में घुसे कमल हासन के इस बयान पर हंगामा होना ही था. विवाद हुआ तो हासन की सफाई भी आई. उन्होंने कहा, मैंने जो कुछ कहा वह प्यार से कहा था. और मैंने यह भाषा के इतिहास पर कई इतिहासकारों से सीखा है. मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जहां एक मेनन मुख्यमंत्री रहे हैं, एक रेड्डी मुख्यमंत्री रहे हैं, एक तमिल मुख्यमंत्री रहे हैं, और एक कन्नड़ अय्यंगार भी मुख्यमंत्री रहे हैं।

राजनीतिज्ञों को भाषा पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उनमें वह योग्यता नहीं होती, मुझमें भी नहीं. ऐसे गहरे और गंभीर विषयों को हमें इतिहासकारों, पुरातत्वविदों और भाषा विशेषज्ञों पर छोड़ देना चाहिए. राज्यसभा चुनाव की बात करें तो DMK ने राज्यसभा के लिए 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. वहीं तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी AIADMK 2 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक DMDK ने दावा किया है कि AIADMK ने उसे एक राज्यसभा सीट देने का वादा किया था, लेकिन AIADMK ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Share This Article