Menu
#चम्पावत

कंगना ने ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान का किया बचाव

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ‘भीख में मिली आजादी’ वाले अपने विवादित बयान का बचाव किया है। कंगना ने हाल ही में कहा था कि भारत को १९४७ में आजादी भीख में मिली थी और भारत को असल आजादी २०१४ के बाद ही मिली है। अभिनेत्री के इस बयान ने …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 17 Nov, 2021

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ‘भीख में मिली आजादी’ वाले अपने विवादित बयान का बचाव किया है। कंगना ने हाल ही में कहा था कि भारत को १९४७ में आजादी भीख में मिली थी और भारत को असल आजादी २०१४ के बाद ही मिली है। अभिनेत्री के इस बयान ने हलचल मचा दी है और उनके इस बयान की काफी आलोचना भी हो रही है। हालांकि अब कंगना ने अपने बयान के पक्ष में एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी है।

अब अभिनेत्री ने सामने आकर अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज के माध्यम से अपना बचाव किया है। उनकी पहली तस्वीर बीबीसी के एक लेख का स्क्रीनशॉट है। कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा‚ “क्यों और कैसे गोरे साम्राज्यवादी और उनके समर्थक ऐसी बकवास लिख सकते हैंॽ अगर आप पता लगाने की कोशिश करें तो जवाब टाइम्स नाउ समिट में दिया गया मेरा बयान है।” वह आगे कहती हैं‚ “ऐसा इसलिए है‚ क्योंकि हमारे राष्ट्र निर्माताओं ने भारत में किए अनगिनत अपराधों के लिए अंग्रेजों को दोषी नहीं ठहराया। उन्होंने बुरी तरह देश की संपत्ति को लूटा और हमें दो हिस्सों में तोड़ने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की हत्या की।

Share This Article