Menu
#News

KKR vs RCB: खत्म हुआ इंतजार

<p>KKR vs RCB: खत्म हुआ इंतजार : क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. आईपीएल 2025 का आगाज आज (22 मार्च) से हो रहा है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पिछले बार की विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स और स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 22 Mar, 2025
KKR vs RCB: खत्म हुआ इंतजार

KKR vs RCB: खत्म हुआ इंतजार :  क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. आईपीएल 2025 का आगाज आज (22 मार्च) से हो रहा है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पिछले बार की विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स और स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह ऐतिहासिक मुकाबला कोलकाता स्थित ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पहले बात करें दोनों टीमों की अबतक के भिड़ंत के बारे में तो यहां आरसीबी के खिलाफ केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है।

दरअसल, आईपीएल के इतिहास में अबतक इन दोनों टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर की टीम को 20 मुकाबलों में कामयाबी मिली है, जबकि आरसीबी ने 14 मुकाबलों में बाजी मारी है. मैच के दौरान आरसीबी का केकेआर के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 221 का रनों रहा है, जबकि केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ 222 रनों का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. वहीं बात करें सबसे छोटे स्कोर के बारे में तो आरसीबी का केकेआर के खिलाफ सबसे छोड़ा छोटा स्कोर 49 रनों का है, जबकि केकेआर का आरसीबी के खिलाफ सबसे छोड़ा छोटा स्कोर 84 रनों का है।

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली और उमरान मलिक.विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।

Share This Article

Hindi News 24x7 Logo

Subscribe Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!