Menu
#News

जानें पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच फाइनल मैच कौन जीतेगा

जानें पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच फाइनल मैच कौन जीतेगा : आईपीएल 2025 का फाइनल पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु (PBKS vs RCB, IPL 2025 Final) के बीच खेला जाएगा. आज जो भी टीम जीतेगी आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा. बता दें कि आरसीबी और पंजाब के बीच …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 03 Jun, 2025
जानें पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच फाइनल मैच कौन जीतेगा

जानें पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच फाइनल मैच कौन जीतेगा :  आईपीएल 2025 का फाइनल पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु (PBKS vs RCB, IPL 2025 Final) के बीच खेला जाएगा. आज जो भी टीम जीतेगी आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा. बता दें कि आरसीबी और पंजाब के बीच आईपीएल में अबतक कुल 36 मैच हुए हैं जिसमें 18 मैच आरसीबी और 18 मैच पंजाब किंग्स जीतने में सफल रही है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा।

इस फाइनल से पहले एक ऐसा संयोग सामने आया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है. ऐसा 9 साल बाद होने जा रहा है, जब आरसीबी खिताबी मैच खेलेगी. इससे पहले आरसीबी ने साल 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेला था. ये फैक्ट है कि 14 में से 11 बार ऐसा हुआ, जब क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम ने ही उस सीजन टाइटल भी जीता। साल 2008 से 2010 तक सेमीफाइनल फॉर्मेट में लीग के नॉकआउट मैच खेले जाते थे. उस वक्त दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला जाता था. साल 2011 में नियम बदला और प्लेऑफ की शुरुआत हुई।

नए सिस्टम के तहत प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो बार मौके मिलते हैं. जब से नए प्लेऑफ सिस्टम की शुरुआत हुई है, तब से लेकर साल 2024 तक क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम ने 11 बार उस सीजन ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. गूगल के प्रेडिक्शन में आरसीबी को विजेता बताया है. आरसीबी को का जीत प्रतिशत 52 फीसदी है तो वहीं, पंजाब किंग्स का जीत प्रतिशत 48 फीसदी है।

AI टूल का कहना है, “अगर पीबीकेएस पहले बल्लेबाजी करते हुए 180+ रन बनाता है, तो अर्शदीप और चहल की अगुआई में उनकी गेंदबाजी इसे प्रतिस्पर्धी बना सकती है, लेकिन आरसीबी का फॉर्म और मैचअप फायदे उन्हें बढ़त दिलाते हैं. गूगल जेमिनी के अनुसारल”पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतेगी. यह एक कड़ा मुकाबला होगा, लेकिन पीबीकेएस बाजी मारने में सफल रहेगी. चैटजीपीटी (ChatGPT predicts) ने बराबरी के मुकाबले की भविष्यवाणी की है, “आरसीबी के पास लय, प्लेऑफ का अनुभव और फॉर्म है. लेकिन फाइनल में दबाव सभी फायदे मिटा देता है ।

अगर पीबीकेएस का शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करता है और वे शुरुआती सफलताएं हासिल कर लेते हैं, तो वे जीत हासिल कर सकते हैं.” अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल सतह होने की उम्मीद है. आईपीएल 2025 में यहां खेले गए आठ मैचों में से छह मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने जीते हैं, हालांकि पिछले मैच की तरह ही इस बार भी ओस पड़ने की संभावना है, जो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए फ़ायदेमंद होगी. टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले गेंदबाज़ी करना चाहिए ।

Share This Article